

तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

गोसलपुर थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे 30 बिरनु तिराहा के पास सुबह दर्दनाक हादसा
सिहोरा
गोसलपुर थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे 30 बरनू तिराहे के पास रविवार कटनी से जबलपुर जा रही तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी की मोटरसाइकिल सवार हवा में उछलकर सड़क पर गिर गया और उसका सिर फट गया। गम्भीर घायल को इलाज के लिए जबलपुर ले जाया गया लेकिन इराज के दौरान ही उनकी मौत हो गई।
हासिल जानकारी के मुताबिक गोसलपुर निवासी नारायण प्रसाद तिवारी (72) की केवलारी गांव में खेती है। रविवार सुबह वह अपनी मोटरसाइकिल एमपी 20 एमजी 7942 से खेत गए थे। सुबह 9:00 के लगभग वह जैसे ही बरनू तिराहा नेशनल हाईवे 30 पहुंचे, तभी कटनी तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही नारायण प्रसाद तिवारी हवा में उछल गए।
मौके पर फट गया सिर, अस्पताल में मौत
नारायण तिवारी सिर के बल जमीन पर गिरे और उनका सिर फटते ही खून की धार फूट पड़ी। देखते ही देखते भारी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। तत्काल घायल नारायण तिवारी को इलाज के लिए जबलपुर ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
कार और मोटरसाइकिल बुरी तरह हुई क्षतिग्रस्त
कार और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर कितनी जबरदस्त थी इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मोटरसाइकिल तो क्षतिग्रस्त हुई ही, कार का सामने का बम्पर और कांच टूट गए।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418