
सब्जी मंडी और मझौली बाईपास बना शराबियों का अड्डा


अहाता बंद होने से खुलेआम शराबी पी रहे शराब
सिहोरा
सिहोरा का मुख्य सब्जी बाजार शराबियों का अड्डा बन गया है। शाम होते ही शराबी झुंड के रूप में बैठकर शराब के जाम छलकाने लगते हैं। जिससे यहां रहने वाले और इस रोड से गुजरने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं के साथ आती है जब यहां शराब के जाम छलकाते शराबी उनसे छींटाकशी करते हैं। कुछ ऐसे ही हालत मझौली बायपास रोड के हैं।
फोर लाइन से सत बाईपास शराबियों के लिए मुख्य अड्डा बन गया है। चाहे बात पुल के नीचे की हो या नहर जाने वाले रास्ते की। जगह-जगह शराबी बैठकर जाम छलकाते साथ ही शराब की बोतल सड़क और जगह-जगह फोड़ देते हैं। इसी सड़क से अपने खेत जाने वाले किसानों और राहगीरों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इसी रोड पर जगह-जगह छोटे-छोटे अवैध आते खुलेआम चल रहे हैं। चाहे वह सब्जी मंडी की बात हो या मझौली बाईपास की। अब शराब के हाथों को लेकर पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। एक तरफ शराब एक सामाजिक बुराई तो है ही लेकिन पुलिस सड़क पर खुले इन अवैध अहातो पर कोई कार्रवाई नहीं करती। ऐसा लगता है कि पुलिस कि पुलिस का इन अवैध अहातों पर कार्रवाई न करना बड़ी शंका को जन्म दे रहा है।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418