Friday

14-03-2025 Vol 19

बस स्टैंड पोस्ट से ऑफिस तिराहा रोड पर लग रहा जाम, नहीं सुधर रही ट्रैफिक व्यवस्था


बस स्टैंड पोस्ट से ऑफिस तिराहा रोड पर लग रहा जाम, नहीं सुधर रही ट्रैफिक व्यवस्था

स्टेडियम से अस्पताल रोड में फस रही एंबुलेंस, व्यापारी किसी भी समय उतरवा रहे माल

सिहोरा

बस स्टैंड सिहोरा में ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। बस स्टैंड से पोस्ट ऑफिस, नए बस स्टैंड और मृगनयनी रोड पर आए दिन जाम की स्थिति बनती है। आज सोमवार को साप्ताहिक बाजार होने के कारण यहां करीब आधे पौन घण्टे तक जाम की स्थिति बनी रही। जाम में मरीज को अस्पताल ले जाने वाली एंबुलेंस भी फंसी रही। जाम लगने के बावजूद पुलिस का अमला कहीं भी नजर नहीं आया।

जाम में दो-दो स्कूली बसें और यात्री बसों के अलावा दो पहिया वाहन चालक हैरान और परेशान होते नजर आए। बस स्टैंड रोड पर आए दिन क्रमशः यह स्थिति रहती है। खासकर सोमवार बाजार के दिन तो हालात और भी खराब हो जाते हैं। भारी वाहनों के आवागमन के कारण जाम की स्थिति और भयावह हो जाती है। बस स्टैंड तिराहा, पोस्ट ऑफिस रोड, गौरी तिराहा, सब्जी मंडी रोड और पुराना बस स्टैंड जैसे व्यस्ततम मार्गों पर साप्ताहिक बाजार के दिन पुलिस का अमला कहीं भी नजर नहीं आता। वैसे भी मझौली बाईपास खितौला तेरा ही तक सड़क चौड़ीकरण के कारण लोग जान से पहले ही परेशान हैं।

स्टेडियम से अस्पताल रोड किसी भी समय माल उतरवा रहे व्यापारी, फस रही एंबुलेंस

स्टेडियम से अस्पताल तक जाने वाले मार्ग पर व्यापारी किसी भी समय ट्रक और भारी वाहनों से रोड पर माल उतरवाते रहते हैं। गंभीर रूप से घायल या बीमार मरीज को ले जाने वाली एंबुलेंस आए दिन इन वाहनों के सड़क पर सामान उतारने के कारण जाम में फंस रही है। वहीं पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी व्यवस्थाएं सुधारने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ ले रहे हैं।

Avatar photo

Prashant Bajpai

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418