
यात्री बस ने मारी टक्कर, भाई-बहन की मौत, एक जख्मी
मझगवां के ग्राम ढकरवाहा के पास की घटना


सिहोरा
तेज रफ्तार में दौड़ रही यात्री बस ने सोमवार रात मझगवां के ग्राम ढकरवाहा के पास बाइक सवार महिला और उसके दो भाईयों को टक्कर मार दी। घटना में महिला और एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरा जख्मी हो गया। घटना के बाद बस चालक बस समेत मौके से भाग निकला। सूचना मिलते ही मझगवां थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। शवाें को मरचुरी मे रखवाया गया है। बस की तलाश की जा रही है।
मझगवां थाना प्रभारी कोमल दियावर ने बताया कि मझगवां ग्राम जुनवानी निवासी निखिल चौधरी (18) की बुआ की लकड़ी शिखा चौधरी (19) पति तेजीलाल चौधरी के साथ सिहोरा में किराए के मकान में रहती है। सोमवार को वह बस से जुनवानी पहुंची थी। उसे लेने निखिल बड़े भाई साहिल चौधरी (19) के साथ बस स्टेण्ड गया था। शिखा बस से उतरी और बस रवाना हो गई। निखिल और साहिल के साथ शिखा बाइक में सवार हुई। तीनों घर के लिए रवाना हुए, लेकिन तभी शिखा को याद आया कि वह एक बैग बस में भूल गई है।
बस का पीछा किया, हुआ हादसा
शिखा की बात सुनते ही निखिल और साहिल ने बाइक मोड़ी और बस के पीछे जाने लगे। वे ग्राम ढकरवाह के पास बस के पास पहुंचे। बस को रोकने का प्रयास किया, इस दौरान वे तेज रफ्तार बस की चपेट में आ गए। बाइक में बस की टक्कर लगते ही तीनों सड़क पर गिर गए। घटना में निखिल और शिखा को सिर और हाथ पैर में गंभीर चोटें आई। वहीं साहिल भी जख्मी हो गया।
ग्रामीणों ने दी पुलिस को खबर
इस दौरान वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने खून से लथपथ निखिल, शिखा और साहिल को देखा, जिसके बाद पुलिस और 108 एम्बुलेन्स को घटना की जानकारी दी। पुलिस और एम्बुलेन्स मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक निखिल और शिखा की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद बस चालक बस लेकर भदरवाहा की ओर भाग निकला। देर रात तक पुलिस की टीमें बस और चालक की तलाश में जुटी रही।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418