Friday

14-03-2025 Vol 19

मस्तूरी विधायक ने जनादेश स्वीकार करते हुए मस्तूरी की जनता के प्रति जताया आभार




सदैव आप के सुख दुख में रहूंगा शामिल : बांधी

बिलासपुर, 4 दिसम्बर:* मस्तूरी के पूर्व विधायक डॉ.कृष्णामूर्ति बांधी ने विधान सभा चुनाव 2023 की मतगणना के बाद आए परिणामों को स्वीकार करते हुए जनता को प्रणाम किया। पाँच सालों में मस्तूरी के विकास में हर संभव प्रयास किया । आगे और कड़ी मेहनत करने का बात कही ।

पूर्व विधायक डॉ. बांधी ने जनता से कहा, “सदैव आपका ऋणी रहूंगा।” उन्होंने जनादेश को विनम्रता से स्वीकार किया और आपके साथी, समर्थनकर्ताओं, वरिष्ठ नागरिकों, माताओं-बहनों और युवा साथियों को आभार व्यक्त किया।

डॉ. बांधी ने कहा, “जिन्होंने हर पल मेरा साथ दिया और मेरा मनोबल बढ़ाया, मैं उन सभी का कृतज्ञ रहूंगा।

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के सभी सम्मानीय कार्यकर्ताओं, नेताओं, वरिष्ठ नेता, महिला मोर्चा, युवा मोर्चा , सभी मोर्चा प्रकोष्ठ और पार्टी पदाधिकारियों का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “इन्होंने कठिनाईयों का सामना करते हुए मेरा साथ दिया और मेरा मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर मैं सभी को आभारी हूँ और पार्टी और संगठन के प्रति अपना समर्पण बनाए रखने का संकल्प लेता हूँ।”
जल्द ही स्वास्थ्य ठीक होते ही सभी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करूंगा ,और भाजपा सरकार के प्रदेश और केंद्र की जन हितैषी योजनाओं का लाभ मस्तूरी की जनता तक पहुंचाने का कार्य करेंगे ।

Avatar photo

जय शंकर पाण्डेय

<strong>मोबाइल - 9425545763</strong>