
तेज रफ्तार हाइवा ने मोटरसाइकिल सवारों को मारी टक्कर, दोनों की मौके पर मौत


गोसलपुर थाना अंतर्गत रामपुर के पास देर शाम की घटना
सिहोरा
गोसलपुर थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे 30 रामपुर गांव के पास तेज रफ्तार हाईवे में मोटरसाइकिल सवारों को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी की मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद हाईवा का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने हाईवा को जप्त कर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
एसआई सतीश अनुरागी के मुताबिक गांधीग्राम निवासी साजन गोटिया (25) अपने साथी प्रवीण पटेल (23) के साथ किसी काम से मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 20 एनई 9332 से बहोरीबंद गया था। रात करीब 8 के लगभग दोनों मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहे थे।
हाईवे की क्रॉसिंग के दौरान सामने से टक्कर
मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक रामपुर के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचे। हाईवे की क्रॉसिंग क्रॉस करवा दूसरे तरफ जा ही रहे थे उसी समय सामने से आ रहे हाईवे क्रमांक एमपी 38 एच 1713 के चालक ने मोटरसाइकिल को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों छिटक कर दूर जा गिरे। दोनों के सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस, हाइवा चालक फरार
घटना की सूचना मिलते ही गोसलपुर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक हाईवा का चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार गया। गुरुवार सुबह पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सिहोरा भेजा। वहीं वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418