
150 से अधिक दुकानों पर नगर पालिका का 67 लाख किराया, सालों बाद नहीं वसूल पाया विभाग


राजस्व अमले ने खितौला की दो दुकानों को किया सील, मकान टैक्स, जलकर की भी भारी भरकम रकम बकाया
सिहोरा
नगर पालिका सिहोरा का राजस्व अमला खुद की दुकानों का किराया वसूल नहीं कर पा रहा है। दुकानदारों का यह किराया महीने दो-चार महीने का नहीं बल्कि करीब दो से तीन साल पुराना बताया जा रहा है। नगर पालिका परिषद सिहोरा की 150 से अधिक दुकानों का करीब 67 लाख रुपए से अधिक का किराया बकाया है। दुकानदारों से किराए की वसूली को लेकर राजस्व अमले को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि यदि किराए की वसूली नहीं होती तो वेतन नहीं दिया जाएगा।
किराया वसूली को लेकर नगर पालिका के राजस्व हमले ने बुधवार खितौला की दो दुकानों को सील कर दिया क्रमशः दो दुकानदारों का करीब 71000 और 27000 किराया बकाया था। राजस्व अमले द्वारा दुकानों को सील किए जाने की कार्रवाई से कई दुकानदारों में हड़कंप की स्थिति मच गई। दुकानों की किराया वसूली को लेकर राजस्व निरीक्षक सहित करीब एक दर्जन से अधिक लोगों को लगाया गया है।
राजस्व विभाग कमला नहीं करता सालों वसूली
जानकारी के मुताबिक भूमि भवन और प्लांट की किराए की वसूली के साथ-साथ जलकर की वसूली के लिए राजस्व विभाग का भारी भरकम अमला नगर पालिका के पास तो है लेकिन यह अमला राजस्व वसूली सही तरीके से नहीं करता यही कारण है कि करीब तीन से चार साल तक का दुकानदार किराया दबाकर बैठे हैं।
फैक्ट फाइल
सिहोरा और खितौला में नगर पालिका की 300 से अधिक हैं दुकानें
300 से लेकर 600 रुपए प्रतिमाह तक है दुकानों का किराया
मकान टैक्स का 2 करोड़ 7 लाख रुपए की राशि वसूलना है नगर पालिका को
जलकर की राशि 30 लाख रुपए से अधिक घरों से वसूली के लिए
इनका कहना
भवन भूमि और प्लाट के किराए की वसूली के लिए राजस्व निरीक्षक सहित एक दर्जन से अधिक लोगों को लगाया गया है। अमले को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि राजस्व की वसूली नहीं होती तो वेतन नहीं दिया जाएगा।
डॉ. लक्ष्मण सिंह सरस मुख्य नगर पालिका अधिकारी सिहोरा

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418