

अर्ध सैनिक बल के साथ सिहोरा पुलिस ने किया फ्लेग मार्च

निर्भीक और निष्पक्ष मतदान करने का दिया संदेश
सिहोरा
विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं को बिना डर और निर्भीक होकर मतदान करने के उद्देश्य शनिवार को सिहोरा पुलिस थाने के अमले ने अर्धसैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च के दौरान आम जनमानस से अधिक से अधिक मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने का संदेश दिया।
अनुविभागीय अधिकारी सिहोरा पारुल शर्मा सिहोरा थाना प्रभारी, विपिन सिंह के साथ केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के साथ पुराना बस स्टैंड, गोरी तिराहा, आजाद चौक, झंडा बाजार, काल भैरव चौक, सरावगी मोहल्ला शिवरा नगर की गलियों में घूम कर फ्लैग मार्च किया तथा आपराधिक एवं सामाजिक तत्वों को साफ तौर पर आगाह किया कि यदि किसी ने किसी को मतदान करने से रोकने या गड़बड़ी करने की कोशिश की तो उसके मानसीबों को नाकाम कर दिया जाएगा। शांतिपूर्ण मतदान में बाधक बनने वाले किसी भी व्यक्ति को बक्सा नहीं जाएगा चाहे वह कोई भी क्यों न हो।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418