Friday

14-03-2025 Vol 19

शस्त्र पूजन कर देवी मां से मांगा  आशीर्वाद


शस्त्र पूजन कर देवी मां से मांगा  आशीर्वाद

विजयादशमी पर्व पर सिहोरा थाने में हुआ शस्त्र पूजन

सिहोरा

हिंदू धर्म में अनादि काल से ही विजयादशमी पर्व पर शस्त्रों के पूजन की परंपरा रही है। मंगलवार को विजयादशमी के शुभ अवसर पर सिहोरा थाना प्रांगण में शस्त्र पूजन किया गया। थाने में पदस्थ थाना प्रभारी सहित पुलिस कर्मियों ने विजयादशमी पर्व पर शस्त्रों का पूजन अर्चन कर मां दुर्गा से  विजयी होने का आशीर्वाद मांगा। साथ ही समस्त विश्व के कल्याण की कामना की।

सिहोरा थाना प्रांगण में दोपहर 1:00 बजे से शस्त्र पूजन का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। माल खाने में रखे बंदूक, पिस्टल,  राइफल कि पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। पूजन अर्चन के दौरान मां दुर्गा से यह भी आशीर्वाद मांगा की मां कभी ऐसी स्थिति न आए कि इनका इस्तेमाल करना पड़े। शस्त्र पूजन कार्यक्रम में थाना प्रभारी विपिन सिंह, उप निरीक्षक सैयद इकबाल, उप निरीक्षक केपी पांडे, सहायक उप निरीक्षक रजीत सिंह, सहायक उप निरीक्षक लाल बहादुर सिंह, आरक्षक अमित रैकवार, रविंद्र, परमजीत यादव, गणेश्वर, सिंटू, सुजीत, प्रदीप, रोहित शामिल रहे।

Avatar photo

Prashant Bajpai

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418