

राशि भुगतान नहीं, सिहोरा में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन कंपनी ने समेट डेरा

आमजन परेशान : जगह-जगह लगे कचरे के ढेर, खोल रहे स्वछता अभियान की पोल
सिहोरा
डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने वाली कंपनी की बकाया राशि का भुगतान नहीं होने से कंपनी ने अपना डेरा समेट लिया है। घरों से कचरा कलेक्शन नहीं होने से जगह-जगह कचरा की ढेर लग गए कचरे के ये ढेर नगर पालिका की स्वच्छता अभियान की पोल खोल रहे हैं। सिहोरा के 18 वार्डों में करीब 20 दिन से कचरा कलेक्शन का काम बंद पड़ा। ऐसे में आमजन को गली और मोहल्ले में लगे कचरे के देर के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही जिम्मेदार अधिकारी व्यवस्था सुधारने का राग अलाप रहे हैं।
डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का काम बंद होने से निर्वाचित जनप्रतिनिधि (पार्षदों) को जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है। दिन भर मोबाइल पर कचरा नहीं उठाए जाने की शिकायतों का झड़ी लगी रहती है। हालत यह है कि पार्षदों के शिकायत करने के बावजूद व्यवस्था में कोई भी सुधार नहीं हो रहा है। खाने का मतलब पार्षदों की शिकायत की भी कोई सुनवाई नहीं है। सत्ता पक्ष के पार्षद अपनी शिकायत को लेकर विधायक के दरबार में भी हाजरी लगा चुके हैं।
यहां सबसे ज्यादा हालत खराब
अनुविभाग के मुखिया (एसडीएम) कार्यालय जाने वाले रास्ते वार्ड क्रमांक 10 पर ही दुकानदारों द्वारा फेंका जाने वाला कचरा का ढेर लगा रहता है। साईं मंदिर के सामने क्रमश: यही हालात हैं। मुख्य नगर पालिका अधिकारी के निवास के सामने सब्जी मंडी रोड में भी कचरा का ढेर करीब एक सप्ताह से लगा है। नगर पालिका शिवरा के अधिकतर वार्डों के मोहल्ले और गलियों में यही हालात बने हुए हैं।
पांच माह से नहीं हुई नगर पालिका परिषद की बैठक
बड़ा सवाल यह है कचरा कलेक्शन कंपनी के चार करोड रुपए के भुगतान को लेकर अधिकारी नगर पालिका परिषद की बैठक में इसे रखने का हवाला दे रहे हैं। आपको बताते चलें कि करीब 5 माह से परिषद की बैठक ही नहीं हुई। ऐसे में कब यह मामला परिषद की बैठक में रखा जाएगा यह भी एक बड़ा सवाल है।
फैक्ट फाइल
स्वच्छता विभाग सिर्फ पांच कचरा गाड़ी, दो ट्रैक्टर के भरोसे ढो रहा 18 वार्डो का कचरा
150 नियमित और दैनिक वेतन भोगियों का अमला स्वच्छता विभाग के पास
करीब 6000 घरों से डोर टू डोर होता था सिहोरा-खितौला में रोज कचरा कलेक्शन
करीब चार करोड़ की राशि का भुगतान
बकाया है कचरा कलेक्शन कंपनी का
नगर पालिका के विपक्षी पार्षद (कांग्रेस) भी जनता की इतनी बड़ी समस्या पर साधे हैं चुप्पी
क्या कहते हैं जिम्मेदार
डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का काम बंद होने से शहर की सफाई व्यवस्था प्रभावित हुई है। जब तक डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का काम प्रारंभ नहीं हो जाता तब तक इसी अमले से नगर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने का प्रयास किया जाएगा।
राकेश गुप्ता, स्वच्छता निरीक्षक स्वास्थ्य विभाग

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418