

बिजली गुल ही चिपचिपी उमस भरी गर्मी में कराह उठते हैं मरीज

100 बिस्तर के सिहोरा हॉस्पिटल के हाल बेहाल : 3 साल से जंग खा रहा 10 लाख का जनरेटर, बिजली के बैकअप के लिए कोई व्यवस्था नहीं
सिहोरा
मरीज के बेहतर इलाज का दावा करने वाले सिविल हॉस्पिटल सिहोरा में बिजली गुल होते ही चिपचिपी उमस भरी गर्मी में वार्डों में भर्ती मरीज कराह उठते हैं। वर्तमान में दिन और रात के समय हो रही बिजली की अघोषित कटौती के दौरान भर्ती मरीज का हाल बेहाल रहता है। कारण अस्पताल में बिजली के बैकअप के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था न होना। अस्पताल में यह स्थिति करीब तीन साल से बनी हुई है, वही जिम्मेदार सिर्फ पत्रों के आदान-प्रदान का खेल खेल रहे हैं और परेशानी अस्पताल में भर्ती मरीजों को उठानी पड़ रही।
ये है मामला
दरअसल सिविल हॉस्पिटल सिहोरा में अस्पताल और वार्डों में बिजली की आपूर्ति के लिए अलग से लाइन तो है, लेकिन बीते 15 दिनों से दिन और रात के समय कभी भी बिजली की अघोषित कटौती शुरू हो गई। ऐसे में बिजली के वैकल्पिक व्यवस्था के लिए अस्पताल में कोई भी व्यवस्था नहीं है। अस्पताल की छत पर करीब 5 सालों से सोलर पैनल की बैटरियां यहां खराब पड़ी हैं। जिसे अस्पताल प्रबंधन आज तक नहीं बदलवा सका। वहीं दूसरी तरफ 3 साल पहले दान में मिला 10 लाख का जनरेटर जंग खा रहा है। जनरेटर से अस्पताल और वार्डों में अलग से लाइन डालने के लिए अस्पताल प्रबंधन के पास राशि ही नहीं है।
अस्पताल प्रबंधन का दावा वार्डों में लगवाए हैं बैकअप के लिए इनवर्टर
वहीं अस्पताल प्रबंधन का दावा है कि बिजली गुल होने पर जर्नल और इमरजेंसी वार्डों में छोटा इन्वर्टर की व्यवस्था की है, लेकिन यह व्यवस्था कितनी देरी तक कारगर रहती है यह आप खुद ही समझ सकते हैं।
खास-खास
बिजली गुल होने पर 10 बिस्तर के एनआईसी केंद्र में भर्ती बच्चे और मां को उठानी पड़ती है परेशानी
ऑपरेशन थिएटर में बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने से टालनी पड़ती है महिलाओं की सर्जरी
दिन के समय डिजिटल एक्स-रे, सोनोग्राफी और एक की जांच का काम हो जाता है बंद
कई बार तो टॉर्च जलाकर या मोबाइल की रोशनी में मरीज को बांधनी पड़ती है पट्टी
इनका कहना
अस्पताल में लगी सोलर पैनल की बैटरियां खराब हो गई हैं। जनरेटर के इंस्टॉलेशन वायरिंग पैनल और ऑटो कट सिस्टम के लिए भोपाल में विभाग के इंजीनियर को पत्र लिखा गया है, जल्द ही जनरेटर से बिजली बैकअप की व्यवस्था दुरुस्त कर ली जाएगी।
डॉ सुनील लटियार, प्रभारी सिविल अस्पताल सिहोरा

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418