
सिहोरा ब्लॉक के आधे गांवों में मुक्तिधाम
में नहीं है शेड, मजबूरी में खुले में करना पड़ता है अंतिम संस्कार


सिहोरा
सिहोरा विकासखंड के अंतर्गत आने वाली साठ ग्राम पंचायत के लगभग पचास गावों में मुक्तिधाम में शेड न होने के कारण लोगों को मजबूरी में चिलचिलाती धूप हो या फिर तेज बारिश के बीच खुले आसमान के नीचे अंतिम संस्कार करना पड़ता है। जहां एक ओर मध्य प्रदेश की सरकार अंतिम संस्कार के लिए चिन्हित मुक्तिधाम को सुंदर मनभावन स्थल के रूप में विकसित करने का दंभ भर रही है वहीं जनपद पंचायत सिहोरा के आधे गांव मे बिना शेड के मुक्तिधाम तहसील के प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही को दर्शाता है। आपको बता दें कि विगत अनेक वर्षों पहले अंतिम संस्कार के दौरान अनेकों वाद-विवाद के मामले सामने आने के बाद जबलपुर के तत्कालीन कलेक्टर ने जबलपुर जिले की सभी तहसीलों के तहसीलदारों को कडे निर्देश जारी किए थे कि सभी ग्रामों के मुक्तिधामों का निरीक्षण कर मुक्तिधाम में शेड की व्यवस्था, अतिक्रमण मुक्त क्षेत्र सुगम पहुंच मार्ग, पानी इत्यादि की व्यवस्था को दुरुस्त करें।
यहां तिरपाल लगाकर परिजनों ने किया अंतिम संस्कार
ग्राम पंचायत गांधी ग्राम के रामपुर टोला निवासी वंश गोपाल (60) की मृत्यु होने पर शुक्रवार को अंतिम संस्कार के लिए परिजन रामपुर टोला स्थित श्मशान घाट ले जाएगा, लेकिन शेड नहीं होने की वजह से अंतिम संस्कार की लड़कियां गीली हो गई आखिरकार परिजनों को तिरपाल लगाकर अंतिम संस्कार करना पड़ा।
कलेक्टर के आदेश कचरे की टोकरी में, मुक्तिधाम झाड़ियां में गुम
मामला अंतिम संस्कार के साथ सामाजिक सरोकारों व इंसानियत से जुडा हुआ है परंतु यह आदेश कागज की टोकरी में दफन हो गया। शेड न होने से तेज बारिश के दौरान अनेक गांवों में पन्नी, तिरपाल खींचकर अंतिम संस्कार सामने आए हैं। इसके बाद भी न तो इस ओर पंचायत ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी और न ही जिला प्रशासन के प्रशासनिक अधिकारी ध्यान देते। उनकी अनदेखी के कारण लोगों को अंतिम संस्कार जैसे कार्यक्रम में परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं लोगों का कहना है कि जहां अंतिम संस्कार के शेड बने भी हैं वह कचरा, गाजर घास, झाडिय़ों में गुम हो गए हैं।
इनका कहना है
मुक्तिधामों में शेड निर्माण हमारी प्राथमिकता में है। जिन-जिन गांवों में मुक्तिधाम में चबूतरा व शेड निर्माण नहीं है जनपद सीईओ को चिन्हित कर ऐसे मुक्तिधाम में शीघ्र शेड निर्माण के निर्देश जारी किए जाएंगे।
मनोज कुमार सिंह, एडिशनल सीईओ जिला पंचायत जबलपुर

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418