

निर्धारित मूल्य से अधिक दामों पर उर्वरक का न हो विक्रय, वरना कार्रवाई के लिए रहें तैयार

आधा दर्जन से अधिक खाद उर्वरक दुकानों का कृषि विभाग ने किया औचक निरीक्षण
सिहोरा
किसानों को गुणवत्ता युक्त कृषि आदान सामग्री निर्धारित दर पर उपलब्ध कराने कृषि विभाग द्वारा निरीक्षण अभियान चलाया है। निरीक्षण के दौरान कृषि विभाग के अधिकारियों ने खाद एवं उर्वरक विक्रेताओं को चेतावनी दी कि निर्धारित मूल्य से अधिक दामों पर खाद एवं उर्वरक का विक्रय पाए जाने पर कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
इन खाद बीज दुकानों का किया निरीक्षण
उपसंचालक कृषि जबलपुर के निर्देश पर शनिवार को अनुविभागीय कृषि अधिकारी सिहोरा मनीषा पटेल एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सिहोरा जेएस राठौर द्वारा कृषि आदान विक्रेताओं साहू ब्रदर्स, तिवारी कृषि सेवा केंद्र, शिव खाद बीज भंडार, छवि कृषि केंद्र, विवेक बीज भंडार गोसलपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पीओएस मशीन, स्टॉक एवं भौतिक रूप से उपलब्ध उर्वरक का सत्यापन किया गया। मूल्य सूची प्रदर्शित एंव स्टॉक पंजी संधारित पाई गई। किसानों से अनुरोध है कि यदि विक्रेता निर्धारित दर से अधिक दर पर उर्वरक विक्रय करते हैं तो इसकी लिखित शिकायत कृषि विभाग को करे जिससे कार्यवाही की जा सके।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418