

46 इंच के पार पहुंचा तहसील में बारिश का आंकड़ा, औसत से 3 इंच अधिक

बीते 24 घंटे में एक इंच दर्ज की गई बारिश, कई जगह सड़कें हुई जलमग्न, परेशान नजर आए लोग
सिहोरा
सितंबर माह के दूसरे सप्ताह से शुरू हुआ बारिश का क्रम लगातार जारी है आसमान में बदल जाने के साथ ही रुक-रुक कर बारिश लगातार हो रही है। सिहोरा में शुक्रवार सुबह से झमाझम बारिश का दौरा करीब 2 घंटे तक जारी रहा। बाद में पूरे दिन रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा। बारिश के चलते जहां सड़क कई जगह जलमग्न हो गई वहीं लोगों के साथ-साथ निचली बस्तियों के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सिहोरा तहसील में बारिश का आंकड़ा औसत को पार कर गया। बीते 24 घंटे में तहसील में एक इंच के लगभग बारिश दर्ज की गई।
बारिश के आंकड़े की बात की जाए तो सूरत तहसील में औसत बारिश का आंकड़ा 42 इंच माना गया है। सिहोरा तहसील कार्यालय के मौसम विभाग से हाथ से जानकारी के मुताबिक इस वर्ष 15 सितंबर तक 1166.02 मिलीमीटर (46.64 इंच) बारिश हो चुकी है वहीं बीते 24 घंटे में 23.6 मिलीमीटर (0.92 इंच) बारिश दर्ज की गई। वहीं बीते वर्ष आज के दिन तक 1076.8 मिलीमीटर (43.07 इंच) बारिश हुई थी।
सड़कों में भर पानी, निचली बस्तियां हुई जलमग्न
सुबह करीब 5 बजे से शुरू हुई झमाझम और तेज बारिश का क्रम ढाई घंटे तक चलता रहा। बारिश के चलते सिहोरा के कई वार्ड और सड़कें जलमग्न हो गई। नालियों के चूक होने से कचरा सड़कों पर आ गया वहीं निचली बस्तियों में भी पानी भरने की जानकारी और शिकायत लगातार नगर पालिका तक पहुंचती रही।
किसानों के चेहरों पर लौटी मुस्कान
लगातार हो रही बारिश से किसानों के चेहरों पर एक बार फिर से मुस्कान लौट आई है। वैसे भी अगस्त माह सुख रहने और बिजली की अघोषित कटौती के साथ नहरे में पानी नहीं छोड़े जाने से किसान परेशान थे। हालात इतने बदतर हो गए थे कि खेतों में जमीन ने दर्रे फोड़ दिए थे।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418