
25 गांव के किसानों में यूरिया के लिए मचा हाहाकार


अन्नदाता की परेशानी : बरगी सोसाइटी में दो माह से यूरिया का दाना नहीं, 367 रुपए की यूरिया 500 में खरीदने को मजबूर किसान
सिहोरा
सिहोरा से सटी प्राथमिक कृषि एवं सहकारी समिति बरगी के पोषित 25 गांव की सैकड़ो किसान यूरिया के एक-एक दाना के लिए परेशान हैं। सबसे ज्यादा परेशानी उन छोटों किसानों के सामने आ रही है जिन्हें दो-दो चार-चार बोरी यूरिया की आवश्यकता है, लेकिन बरगी सोसाइटी में बीते दो माह यूरिया का एक दाना भी नहीं है। मजबूरी में किसानों को 367 रुपए कि यूरिया की एक बोरी 500 में खरीदनी पड़ रही है।
बरगी के किसान पंडित घनश्याम खमरिया ने बताया कि बरगी समिति ने दो ट्रक यूरिया की डिमांड विपणन संघ के सिहोरा गोदाम भेजी थी, लेकिन आज तक एक भी बोरी यूरिया समिति नहीं पहुंचा। किसान विजय पटेल, रज्जू पटेल, घसीटा सेन, ओमकार गर्ग, संपूर्ण उपाध्याय ने बताया कि धान की फसल निपसने (फूल पर है) ऐसे में किसानों को यूरिया की सबसे ज्यादा आवश्यकता है लेकिन किसानों को यूरिया ही नहीं मिल रही। विभाग के जिम्मेदार अधिकारी ग्रामीण क्षेत्र की सोसाइटी में कभी झांकने नहीं आते की किसानों किसान क्रेडिट कार्ड पर यूरियाय मिल भी रही है या नहीं। किसानों का कहना है कि धान की फसल को बचाने के लिए उन्हें दोगुनी रेट में यूरिया बाजार से खरीदनी पड़ रही है। सोसाइटी में किसानों को एक-एक बोरी यूरिया के लाले पड़े हैं वहीं दूसरी तरफ निजी दुकानदार दोगुनी रेट पर उड़िया बेच रहे हैं विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इन दुकानों का ना तो कभी चक निरीक्षण करते हैं न स्टॉक की जांच।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418