

स्कूल की दहलान में बैठकर छात्रों को नहीं करना पड़ेगी पढ़ाई

विधायक का छात्रों को तोहफा : 50 लाख की लागत से बनेगी सिहोरा ब्लॉक के रमखिरिया हायर सेकेंडरी स्कूल की बिल्डिंग, 14 गांव की 7 साल पुरानी मांग हुई पूरी
सिहोरा
सिहोरा ब्लॉक के रमखिरिया हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को कमरों की कमी से नहीं जूझना पड़ेगा। साथ ही दहलान (स्कूल की परछी) में बैठकर पढ़ाई करने की झंझट से मुक्ति मिलेगी। विधायक नंदनी मरावी के अथक प्रयासों से खनिज विभाग द्वारा 50 लख रुपए की लागत से नवीन बिल्डिंग के स्वीकृति आदेश जारी हो गए। करीब सात साल साल पुरानी मांग पूरी होने से गांव के लोगों और अभिभावकों में खुशी की लहर दौड़ गई।
मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने सिहोरा विकासखंड के शासकीय हाई स्कूल रमखिरिया का वर्ष 2016 में हायर सेकेंडरी में उन्नयन किया गया था। स्कूल का हायर सेकेंडरी में उन्नयन तो हो गया, लेकिन सिर्फ चार कमरों की क्लास में स्कूल में पढ़ने वाले रमखिरया, टंगवा, कटरा खमरिया,पचकुंडी, देवरी, आलगोडा, रिठौरी, सिमरिया, मानगांव झांझा, चिखली, मदोबर गांव से पढ़ने आने वाले छात्र-छात्राओं को जगह की कमी के कारण पढ़ाई में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। स्थिति यह थी कि छात्रों को स्कूल की दहलान (परछी) में बैठकर पढ़ाई करनी पड़ती थी।
जल्द शुरू होगा बिल्डिंग निर्माण का काम
विधायक नंदनी मरावी ने बताया कि करीब 50 लाख रुपए की लागत से शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल रमखिरिया की बिल्डिंग निर्माण का काम जल्द से जल्द शुरू हो जाएगा। बिल्डिंग का निर्माण होने से अब छात्रों को पढ़ाई के लिए दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस मौके पर अनंत नोगरहिया, अशोक पटवा, शिवकुमार लोधी, सीताराम, बालकृष्ण, दीपू लोधी, अभिषेक राय, राकेश कोल,चंदन सिंग ठाकुर, कृष्ण कुमार दुबे, अर्जुन ठाकुर, अशोक गुप्ता, रमाकांत पांडे, रवि मिश्रा के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण और स्कूल का स्टाफ उपस्थित था।
ख़ास खास
स्कूल में सिर्फ चार कमरों की क्लास में 350 (9वी से 12वीं)छात्र पढ़ाई के लिए मजबूर
14 गांव (पांच पंचायतों) के छात्र-छात्राएं पढ़ने आते हैं हायर सेकेंडरी स्कूल में
मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग में 2016 में हाई स्कूल को हायर सेकेंडरी में किया था उन्नयन

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418