

युवा उत्सव 2023 : पर्यावरण संरक्षण विषय पर रंगोली प्रतियोगिता में छात्राओं ने दिखाया कौशल

शासकीय एसएसए स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजन
सिहोरा
शासकीय श्याम सुंदर अग्रवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिहोरा में युवा उत्सव 2023 के अंतर्गत तृतीय दिवस में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विषय पर्यावरण संरक्षण रखा गया जिसमें विद्यार्थियों ने अपने रंगोली कौशल का प्रदर्शन किया।
प्रथम स्थान बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा अभिलाषा चौधरी,द्वितीय स्थान बीए द्वितीय वर्ष की संध्या चौबे, तृतीय स्थान पर निधि बर्मन और अंचला गर्ग रहीं। महाविद्यालय में युवा उत्सव कार्यक्रम प्राचार्य डॉ मनोज श्रीवास्तव एवं युवा उत्सव संयोजक डॉ नीता तिवारी के संरक्षण में किया जा रहा हैं। निर्णायक मंडल में डॉ.सीएल वर्मा, डॉ राहुल कुमार शर्मा एवं डॉ पूजा चौकसे रहे।
प्रतियोगिता के आयोजन में डॉ.एसके महरोलिया, कार्यक्रम संयोजक डॉ.अंजली मांडवे, गार्गी भट्टाचार्य, दीपिका कुशवाहा का सहयोग रहा ।


विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418