

खबर का असर
सिविल हॉस्पिटल सिहोरा से 4 नर्सों का नवीन पीएचसी मोहला ट्रांसफर निरस्त

सीएमएचओ ने जारी किया संशोधित आदेश, सीएचसी मझौली से 6 लोगों का स्टाफ भेजने के आर्डर जारी
सिहोरा
सिविल हॉस्पिटल सिहोरा से 4 नर्सों के मझौली ब्लाक की नवीन पीएचसी मोहला स्थानांतरण का आदेश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने निरस्त कर दिया है। सीएमएचओ ने संशोधन आदेश जारी करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली से 6 लोगों के स्टाफ को नवीन पीएचसी मोहला स्थानांतरण का ऑर्डर बुधवार को जारी कर दिया है। मालूम रहे कि “weenews’ ने लड़खड़ा सकती हैं सिविल अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। साथ ही नर्सिंग स्टाफ के ट्रांसफर से सिविल हॉस्पिटल सिहोरा की स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होने की बात कही थी। खबर प्रकाशित होने के बाद आनन-फानन में मामला बढ़ता देख सीएमएचओ ने संशोधित आदेश जारी कर दिया।
ये है मामला
सिविल अस्पताल में पदस्थ कर नियमित नर्सो का मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय मिश्रा ने 8 सितंबर मझौली ब्लाक की नवीन पीएचसी मोहला स्थानांतरण का आदेश जारी कर दिया था आदेश में सिविल हॉस्पिटल सिहोरा के प्रभारी को संबंधित नर्सिंग स्टाफ को तत्काल कार्य मुक्ति की बात भी कही गई थी। नर्सिंग स्टाफ के ट्रांसफर होने से सिविल हॉस्पिटल सिहोरा की स्वास्थ्य सेवाएं (जनरल वॉर्ड, प्रसूति वार्ड, एनआरसी वार्ड) प्रभावित की बात सामने आई। यह बात भी सामने आई कि मझौली ब्लाक के नवीन पीएचसी में मझौली से नर्सिंग स्टाफ स्थानांतरित किया जाना चाहिए न कि सिहोरा सिविल अस्पताल से।
विधायक नंदनी मरावी ने सीएमएचओ को जमकर लगाई फटकार
सिविल हॉस्पिटल सिहोरा से चार नर्सिंग स्टाफ का ट्रांसफर मझौली ब्लाक के नवीन पीएचसी मोहला किए जाने की खबर लगते ही सिहोरा विधायक नंदनी मरावी ने तत्काल सीएमएचओ को फोन लगाकर जमकर फटकार लगाई। विधायक ने सीएमएचओ से कहा कि मेरी बिना जानकारी के सिविल हॉस्पिटल सिहोरा से चार नसों का स्थानांतरण कैसे कर दिया गया। जारी किए गए आदेश को तत्काल निरस्त किया जाए और इसका संशोधित आदेश जारी करें।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418