

पोस्ट निर्माण एवं स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

शासकीय श्याम सुंदर अग्रवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में युवा महोत्सव 2023
सिहोरा
शासकीय श्याम सुंदर अग्रवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिहोरा में युवा-उत्सव 2023 के तारतम्य में द्वितीय दिवस पोस्टर निर्माण तथा स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके विषय क्रमशः चन्द्रयान-3 तथा जल संरक्षण रखे गए। कुल 12 प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। पोस्टर निर्माण में प्रथम स्थान पर हिमांशी कुर्मी, द्वितीय स्थान सान्या चौरसिया एवं तृतीय स्थान पर आकांक्षा ठाकुर रहे।स्पॉट पेंटिंग में प्रथम स्थान पर आराधना काछी, द्वितीय स्थान दीपमाला विश्वकर्मा एवं तृतीय स्थान अर्पिता कोरी ने प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में निर्णायक की भूमिका में डॉ आरके दशोरे, डॉ सुनु मैथ्यू ,डॉ नीता तिवारी, डॉ सुदेश मेहरौलिया,डॉ अंजलि मांडवे तथा सुश्री गार्गी भट्टाचार्य ने महत्वपूर्ण योगदान दिया । प्रभारी प्राचार्य डॉ मनोज श्रीवास्तव के संरक्षण तथा विधा संयोजक डॉ गीता पाण्डे के नेतृत्व में डॉ जे पी सोयम, अखिलेश कुमार कुर्मी, डॉ पूजा चौकसे, सुश्री शैल सिंह ने प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया। प्रतियोगिता के दौरान महाविद्यालय के समस्त शैक्षणिक स्टाफ की उपस्थिति सराहनीय रही।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418