

शासकीय श्याम सुंदर अग्रवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में युवा उत्सव 2023 -24 के कार्यक्रम प्रारंभ

सिहोरा
शासकीय श्याम सुंदर अग्रवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिहोरा में सोमवार से युवा उत्सव 2023 के कार्यक्रम प्रारंभ हो गए। पहले दिन प्रश्न मंच एवं क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रश्न मंच में 20 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रथम स्थान पर कुमारी मनीषा पटेल बीए. तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर कुमारी पुष्प लता लोधी बी. ए. फर्स्ट ईयर एवं तृतीय स्थान पर मयंक गुप्ता एवं स्वाति सोंधिया रहे। इन छात्र-छात्राओं को जिला स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु चयनित किया गया है।
प्रश्न मंच का संचालन गौरव द्विवेदी एवं जागेश्वर प्रजापति ने किया। प्राचार्य डॉक्टर मनोज श्रीवास्तव के संरक्षण में प्रभारी डॉ. नीता तिवारी के नेतृत्व में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन दोपहर 1:00 से होगा। पेंटिंग प्रतियोगिता में स्पॉट पेंटिंग एवं पोस्टर प्रतियोगिता होगी। डॉ गीता पांडेय प्रतियोगिता की प्रभारी हैं।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418