
घुघरी में हुआ भव्य आयोजन निकली शोभायात्रा
अंचल मे धूमधाम से मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व


सिहोरा
सिहोरा विधानसभा के गोसलपुर कस्बे के निकटवर्ती ग्राम घुघरी नवीन में कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई। चार पहिया वाहनों पर श्री कृष्ण जी की व राधा रानी जी की जीवंत झांकियां तैयार की गई थी गाजे बाजे के साथ शोभा यात्रा घुघरी नवीन गांव से प्रारंभ होकर जुझारी गांव के शांतिनगर, खिन्नी तिराहा, कछपुरा, बस स्टैंड गुड़हाई झंडा बाजार सहित नगर के सभी प्रमुख मार्गो से होकर घुघरी मे समापन हुआ। शोभायात्रा में बढ़ चढ़कर महिला पुरुष बच्चों ने हिस्सा लिया।
शोभा यात्रा मे शामिल बच्चे नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल के जय घोष लगा रहे थे। सभी हाथो मे पीला झंडा लेकर गले मे दुपटा डाले उत्साह के साथ यात्रा में शामिल हुए। शोभायात्रा का भव्य स्वागत बस स्टैंड गोसलपुर में सिहोरा विधायक श्रीमती नंदनी मरावी भाजपा जिला उपाध्यक्ष पुष्पराज सिंह बघेल जनपद सदस्य धर्मेंद्र सिंह राजपूत महेन्द्र सिंह ठाकुर सहित अनेक लोगो के द्वारा पूजन अर्चन किया गया।
यादव महासभा के तत्वाधान में निकाली गई इस अभूतपूर्व शोभा यात्रा में अनेक गांवों के ग्रामीण जन यादव समाज के स्वजातीय बंधु क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि मौजूद थे। वहीं जन्माष्टमी का पर्व गोसलपुर सहित ग्रामीण अंचल में बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। मंदिरों में विशेष साज सज्जा कर कृष्ण जन्म की परंपरा निभाई गई। शाम को नगर के राधा कृष्ण कुटी मंदिर में भव्य रूप से कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। इस मौके पर भजन कीर्तन इत्यादि कार्यक्रम संपन्न हुए।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418