

वार्ड नंबर 3 में रंगमंच बनवाने स्थानीय लोगों ने विधायक को सौपा ज्ञापन

सामाजिक कार्यों में लोगों को हो रही परेशानी
सिहोरा
वार्ड क्रमांक 3 मल्लाहनपुरा के निवासियों ने विधायक नंदनी मरावी को ज्ञापन सौंपते हुए तत्काल रंगमंच बनाए जाने की मांग की। स्थानीय लोगों ने विधायक को इस बात की भी जानकारी दी कि वार्ड क्रमांक 3 में रंगमंच बनाने के लिए शासकीय भूमि उपलब्ध है।
विधायक को सौंप ज्ञापन में स्थानीय लोगों ने बताया कि रंगमंच न होने के कारण सामाजिक कार्यों के लिए वार्ड में और कोई जगह नहीं है। शासन स्तर पर रंगमंच बनाया जाए ताकि इसका लाभ वोर्ड के लोगों को मिल सके। मौजा- मनसकरा प.ह.नं. 06 रा.नि.मं. खितौला तहसील सिहोरा जिला जबलपुर म.प्र. स्थित शासकीय खसरा नं.-4 रकवा 0.308 हे भूमि मौके पर खाली पड़ी है जिसके अंश भाग पर रंगमंच के लिए लोगो के द्वारा राय की गई है जो कि रंगमंच के लिए रोड पर ही भूमि है अच्छी रहेगी । मौज मनसकरा पटवारी हल्का नंबर 6 राजस्व निरीक्षक मंडल खितौला तहसील सिहोरा स्थित शासकीय खसरा नंबर 4 रकबा 0.308 हेक्टेयर भूमि मौके पर खाली पड़ी है। जिसके अंश भाग पर रंगमंच के निर्माण की राय आम लोगों ने दी है। जिस पर रंगमंच बनाया जा सकता है। आता है आपसे निवेदन है कि संबंधित अधिकारियों को आदेशित कर मौके पर जांच करते हुए दर्शित भूमि के अंश भाग पर शासन की योजना अनुसार रंगमंच बनाया जाए। ज्ञापन सौपते समय वार्ड के गोपाल मल्लाह, अनिकेत मल्लाह, अंकुश मल्लाह, संतोष मल्लाह, अजय मल्लाह, विक्की मल्लाह चिराग मल्लाह, सचिन मल्लाह, दीपक सेलर के साथ बड़ी संख्या में वार्ड के लोग शामिल थे।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418