

लंबित मांगों को लेकर सहकारिता कर्मचारी हड़ताल पर
राशन वितरण खाद वितरण संबंधी कार्य हुए हितग्राही हो रहे परेशान

मझौली
मध्य प्रदेश में इन दिनों सभी शासकीय कर्मचारी अपनी-अपनी मांगों को लेकर राज्य सरकार से मनवाने हेतु हड़ताल कर रहे हैं जिसमें कुछ कर्मचारी संगठनों सफल रहे। सहकारिता महासंघ भोपाल के आह्वान पर सहकारिता विभाग के कर्मचारी हड़ताल पर चले गए। मझौली शाखा के अंतर्गत आने वाले सभी विक्रेताओं ने अपनी पीएसओ शाखा कार्यालय में जमा कर अपना विरोध दर्ज कराया और हड़ताल पर चले गए। सहायक प्रबंधक, विक्रेता ,कंप्यूटर ऑपरेटर सहित कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी जायज मांगे पूरी नहीं होती हड़ताल जारी रहेगी। हड़ताल के चलते राशन वितरण का काम पूरी तरह ठप्प हो गया। जिसके चलते हितग्राहियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
कर्मचारियों अखिलेश भट्ट शाखा अध्यक्ष ,नेक लाल पटेल ,गुलाब सिंह मदनलाल दहिया सतीश पटेल, ओंकार पटेल, राजुल सोनी ,दिनेश रावत, प्रकाश कुशवाहा, कमल सिंह, चंद्रभूषण ,हरिशंकर यादव श्याम सुंदर पटेल ,आशीष सिंह का आरोप है कि सहकारिता महासंघ भोपाल के नेतृत्व में सहकारिता विभाग के द्वारा लगातार राज्य शासन से अपनी मांगे मंजूर करवाने के लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल की गई। राज्य सरकार के आश्वासन के बाद वापस ले ली गई। इस बार फिर समस्त सहकारिता कर्मचारी राज्य शासन की सबसे महत्वपूर्ण योजना जैसे कि राशन वितरण, खाद वितरण एवं किसानों को कर्ज वितरण संबंधी योजनाओं का संचालन करते हैं। परंतु आज तक उनकी मांग पर राज्य सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया है। इसलिए एक बार पुनः सहकारिता कर्मचारी जिसमें की सहायक प्रबंधक विक्रेता ,कंप्यूटर ऑपरेटर सहित जो भी राशन की महत्वाकांक्षी योजना राशन एवं खाद वितरण का संचालन करते हैं हड़ताल पर चले गए। समस्त कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी जायज मांगे पूरी नहीं होती है उनकी यह हड़ताल निरंतर चलती रहेगी। कर्मचारियों की हड़ताल के कारण राशन हितग्राहियों को राशन एवं किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है। जिससे कि उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418