

मोक्ष कल्याणक दिवस मनाया
सिहोरा के बडे जैन मंदिर में आयोजन

सिहोरा
श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी दिन बुधवार 23 अगस्त को 23 वें तीर्थकर देवाधिदेव 1008 श्री पार्श्वनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक दिवस संपूर्ण भारत वर्ष के साथ सिहोरा में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
सिहोरा नगर बडे जैन मंदिर झण्डा बाजार मंे प्रातः 7 बजे से मंगलाष्टक,लगभग 400 वर्ष प्रचाीन अतिश्यकारी मूल नायक 1008 पार्श्वनाथ भगवान का मस्तकाभिषेक किया गया तद्पश्चात निर्वाणकाण्ड ,पार्श्वनाथ पूजन,पूण्यार्जक डॉ. आनंदमोहन जैन,डॉ. राज कुमार जैन, निर्मल कुमार जैन , माणिकचंद जैन ,प्रवीण जैन, डॉ आदित्य मोहन जैन , आलोक कुमार जैन एवं अरूण कुमार जैन द्वारा पार्श्वनाथ भगवान को लाडू चढ़ाये गये । पार्श्वनाथ भगवान की 11 प्रतिमाओं का अभिषेक एवं शांतिधारा एक साथ की गई। मोक्ष कल्याणक दिवस जिसे मुकट सप्तमी कहते है यह पर्व जैन समुदाय द्वारा 23 वे तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ के मोक्ष दिवस के रूप में भी मनाते है। इस अवसर पर आनंद प्रकाश जैन, संदीप कक्का,मदन जैन, नीलू जैन,अक्षय जैन, मल्लू जैन , मोहित, अरिंजय,सारांश,विक्रम,आलोक सिंघई, अनेकांत, सम्यक जैन, के साथ श्रीमती आशा चौधरी, जयश्री जैन, विजया जैन, सुधा जैन, अनीता पवन जैन, संध्या जैन, आभा जैन, उषा जैन, अनीता जैन,शालिनी जैन, किरण जैन, मंजू जैन, एश्वर्याजैन सहित समाज के सभी महिलाओं एवं पुरूषांे द्वारा पार्श्वनाथ भगवान की पूजा की एवं मोक्ष दिवस को मनाया ।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418