

बाबाताल में बारह ज्योर्तिलिंग का एक साथ अभिषेक
सांतवे सोमवार को पार्थिव शिवलिंग निर्माण

सिहोरा
श्रावण मास के सांतवे सोमवार को जहां शिवमंदिर बाबाताल में झंकार समिति के तत्वावधान में एक साथ बारह ज्योर्तिलिंग का निर्माण कर अभिषेक किया गया वहीं ब्राह्मण समाज सिहोरा के तत्वावधान में भक्तों ने सातवें सोमवार को भी पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर उनका पूजन अर्चन किया । वैसे तो पूरे श्रावण मास में आस्था के केन्द्र शिवमंदिर बाबाताल में भक्तों का तांता लगा रहता है लेकिन सातवें सोमवार को बारह ज्योर्तिलिंगों के दर्शन के लिए मंदिर को खास तरह से सजाया गया था।सभी का पंडित ब्रजकिशोर गर्ग ने पूर्ण विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ रुद्राभिषेक अभिषेक कराया विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। शाम को भी सभी भक्तों ने पहुंचकर बाबाताल सरकार के दर्शन किए एंव ज्योर्तिलिंग तथा पार्थिव शिवलिंग का हिरन नदी मझंगवा घाट में विसर्जन किया गया।
आयोजन को सफल बनाने में ब्राह्मण समाज के संरक्षक अश्वनी कुमार पाठक,जय प्रकाश दुबे,अध्यक्ष राकेश पाठक, महामंत्री प्रवीण कुररिया,सूरज पाठक,सुरेन्द्र तिवारी,राजेश चौबे,नीरज पांडे,संजू दुबे,अभितेन्द्र दुबे,मामा कुररिया,डल्लू दुबे,सुरेन्द्र त्रिपाठी,इंद्रकुमार पांडे,गोपाल पाठक,संजू दुबे,गोलू पांडे,देवेन्द्रधर बडगैंया,राजेश पटेल,प्रमोद बर्मन आदि का सराहनीय योगदान रहा।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418