

24 घंटे में 74.6 मिलीमीटर बारिश, अवैध कॉलोनियां हुईं जलमग्न

कुछ दिन की राहत फिर आफत की बारिश : चर्च कॉलोनी, जेल रोड सहित पालीवाल कॉलोनी में घुटनों तक भर पानी
सिहोरा
कुछ दिन की राहत के बाद बारिश फिर आफत बन गई। शुक्रवार शाम से शुरू हुआ झमाझम बारिश का सिलसिला शनिवार को पूरे दिन चलता रहा। बारिश के चलते सिहोरा और खितौला की कई कालोनियों में जल प्लावन की स्थिति बन गई। हालात इतने खराब हो गई थी सड़कों पर घुटनों से ऊपर पानी भर गया। जिसके कारण लोग परेशान होते नजर आए। सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं।
यहां बनी जल प्लावन की स्थिति
झमाझम बारिश के चलते चर्च कॉलोनी, पालीवाल कॉलोनी,जेल रोड कॉलोनी प्रज्ञा विहार कॉलोनी सहित निचली बस्तियों में जल भराव की स्थिति बन गई। शनिवार दोपहर करीब एक घंटे तक हुई झमाझम बारिश के बाद हालात और खराब हो गई। कई जगह तो नालियों का पानी घर के अंदर तक प्रवेश कर गया।
तहसील में 40 इंच के पार हुआ बारिश का आंकड़ा
बीते दो दिनों से हो रही झमाझम बारिश से सिहोरा तहसील में इस वर्ष बारिश का आंकड़ा 40 इंच (1018.6 मिलीमीटर) को पार कर गया। बीते 24 घंटे की बात की जाए तो सिहोरा तहसील में लगभग 3 इंच (74.6 मिलीमीटर) बारिश दर्ज की गई। पिछले वर्ष आज के दिन तक 26.97 इंच (676.4 मिलीमीटर) बारिश दर्ज की गई थी।
औसत के करीब पहुंचा बारिश का आंकड़ा
बीते पांच साल के रिकॉर्ड को देखें तो सिहोरा तहसील में बारिश का औसत आंकड़ा 45 इंच के लगभग माना गया है। जिस हिसाब से बारिश लगातार हो रही है उसे ऐसा अनुमान है कि तहसील में बारिश का औसत बारिश का आंकड़ा जल्द पूरा हो जाएगा।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418