

“जीते जी रक्तदान जाते-जाते अंगदान”
स्वर्गीय आशा असाटी की स्मृति में 63 रक्तदानियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली में किया रक्तदान, 250 मरीजों का हुआ निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

सिहोरा
“जीते जी रक्तदान जाते-जाते अंगदान” की भावना को आगे बढ़ते आशा जन सेवा समिति धनगवां द्वारा पूर्व जिला पंचायत सदस्य स्वर्गीय आशा असाटी 9वीं पुण्यतिथि पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली में 15 अगस्त (स्वतंत्र दिवस)63 रक्तदानियों रक्तदान कर अनूठी मिसाल पेश की। रक्तदान शिविर के साथ विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा शिविर में पहुंचे मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाइयां प्रदान की गई।
आशा जन सेवा समिति के संचालक विनय असाटी ने बताया कि समिति द्वारा प्रतिवर्ष रक्तदान एवं निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित पुण्यतिथि पर आयोजित कर समाज सेवा की जा रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली में आयोजित मरीजों का विशेषज्ञ चिकित्सकों ने 250 लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया, साथ ही नेत्र रोग से पीड़ित 210 लोगों का नेत्र परीक्षण एवं 210 लोगों को निशुल्क चश्मा, ड्राप, दवाइयां मौके पर प्रदान की गईं। छह मरीज के निशुल्क ऑपरेशन और आने जाने की व्यवस्था समाजसेवी द्वारा की गई। रक्तदान शिविर में 63 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ ब्लड देने वाले सभी रक्तदानियों को मौके पर प्रमाण पत्र एक तुलसी के पौधे का गमला और साथ में प्राथमिक उपचार किट प्रदान की गई। शिविर में बहोरीबंद विधायक प्रणय पांडे, पाटन विधायक अजय विश्नोई, राजा मोर, अर्पण साहू, विक्की जैन, राजेंद्र चौरसिया, गम सोनकर, जितेंद्र ताम्रकार, अमिताभ साहू, भूपेंद्र सिंह, बृजेश पटेल, राजेश ठाकुर, उर्मिला दहिया. आशीष तिवारी, अटल चौरसिया, अभिषेक पटेल, हर्ष साहू, शिवम कोरी, प्रिंस राजपूत उपस्थित रहे।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418