

बाथरूम में बंधे जीआई तार में दौड़ा करंट, चपेट में आने से युवक की मौत, बचाने दौड़ी वृद्धा घायल

सिहोरा थाना अंतर्गत वार्ड क्रमांक 4 कटरा मोहल्ला में देर रात की घटना
सिहोरा
सिहोरा थाना अंतर्गत वार्ड क्रमांक 4 कटरा मोहल्ला रविवार की दरमियानी रात करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं उसे बचाने दौड़ी वृद्धा करंट लगने से घायल हो गई। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। सोमवार को पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
हासिल जानकारी के मुताबिक वार्ड क्रमांक 4 कटरा मोहल्ला निवासी अरविंद श्रीवास्तव का 22 वर्षीय पुत्र साहिल श्रीवास्तव रात करीब 2 बजे के लगभग बाथरूम करने गया। कपड़े डालने के लिए बाथरुम में बंधे जीआई तार में करंट दौड़ गया। नींद में रहे साहिल की गर्दन जैसे ही जीआई तार के संपर्क में आई। बिजली का जोरदार झटका लगने से साहिल चीख पड़ा। चीख सुनकर बाथरूम की तरफ उसकी नानी दौड़ी। राहुल को बचाने के प्रयास में वह भी करंट के संपर्क में आ गई। हादसे में साहिल की मौके पर ही मौत हो गई।
बुझ गया घर का इकलौता चिराग
जानकारी के मुताबिक साहिल घर का इकलौता बेटा था। दर्दनाक हादसे में हुई मौत के बाद पूरा श्रीवास्तव परिवार गहरे सदमे में डूब गया। घर के अन्य सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल था। घायल वृद्धा को इलाज के लिए सिहोरा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418