

ओवरटेक के चक्कर में ट्राले ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, युवक की हालत नाजुक मेडिकल रेफर

सिहोरा-मझौली रोड पर दर्शनी पेट्रोल पंप के पास की घटना
सिहोरा
सिहोरा-मझौली रोड पर दर्शनी पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार ट्राले ने मोटरसाइकिल सवार को ओवरटेक करने के प्रयास में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल सवार हवा में चलते हुए सड़क पर जा गिरा। हादसे में मोटरसाइकिल सवार के सिर और पीठ में गंभीर चोटें आईं। घायल को इलाज के लिए पहले से सिहोरा अस्पताल लाया गया। जहां युवक की हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर कर दिया गया। सिहोरा पुलिस ने इस मामले में ट्रक को जप्त कर लिया है।
एएसआई एनएल रजक ने बताया कि ग्राम चानकवा निवासी कपिल पटेल (22) रविवार को अपनी मोटरसाइकिल से सिहोरा से मझोली तरफ जा रहा था। रात्रि करीब 9 बजे के लगभग वह जैसे ही दर्शनी के पास स्थित पेट्रोल पंप के आगे पहुंचा इस समय पीछे से आ रहे ट्राला क्रमांक आरजे 09 जीसी 9419 ओवरटेक के चक्कर में मोटरसाइकिल को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
हवा में उजाला मोटरसाइकिल सवार, सिर के बल सड़क
ट्राली की टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल सवार काफी ऊंचाई तक हवा में उछल गया और सिर के बल सड़क पर जा गिरा। गंभीर चोट लगने से कपिल के सिर से खून की धार फूट पड़ी और वह वहीं पर बेहोश हो गया। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उसे इलाज के लिए से सिहोरा अस्पताल लाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर कर दिया।
फरार हुआ वाहन चालक, पुलिस ने जप्त किया ट्राला
हादसे के बाद ट्राले का चालक मौके से वाहन को छोड़कर फरार हो गया पुलिस ने मौके से ट्राले को जप्त कर लिया है वही फरार वाहन चालक की सरगर्मी भी से तलाश की जा रही है।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418