

हर घर तिरंगा अभियान : लोगों को अपने घर पर तिरंगा झंडा फहराने के लिए छात्र-छात्राओं ने किया प्रोत्साहित

शासकीय श्याम सुंदर अग्रवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा जागरूकता रैली आयोजन
सिहोरा
शासकीय श्याम सुंदर अग्रवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिहोरा में हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली महाविद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर खितौला बस्ती तक भ्रमण की। जागरूकता रैली ‘हर घर तिरंगा’ भारत की आज़ादी के 76वें वर्ष के उपलक्ष्य में लोगों को अपने घर पर तिरंगा झंडा फहराने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु ‘आज़ादी के अमृत’ महोत्सव के तत्वावधान में चलाया जा रहा एक अभियान है। आज़ादी के 77वें वर्ष के दौरान एक राष्ट्र के रूप में झंडे को सामूहिक रूप से घर पर लाना न केवल तिरंगे के साथ हमारे व्यक्तिगत संबंध का प्रतीक है, बल्कि यह राष्ट्र निर्माण में हमारी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। यह पहल लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जागृत करने और भारत के राष्ट्रीय झंडे के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए की गई है। जागरूकता रैली में महाविद्यालय के एन सी सी और एन एस एस के वालंटियर सहित लगभग 300 छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
जागरूकता रैली का आयोजन महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ मनोज श्रीवास्तव के निर्देशन में और राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ अजय कोस्टा, डॉ अनंदी लाल कुर्मी, अखिलेश कुर्मी, जागेश्वर प्रजापति, डॉ पूजा चौकसे, डॉ अपूर्वा चौरसिया और महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक और कर्मचारियों के सहयोग से संपन्न हुआ।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418