

दो दुकानों के टूटे ताले, सवा लाख रुपए का सामान ले उड़े चोर

बैटरी, अल्टरनेटर, हार्वेस्टर स्विच, ऑटो सेल ग्लेंडर चोरी, सिहोरा के नए बस स्टैंड की वारदात
सिहोरा
सिहोरा के नई बस स्टैंड में अज्ञात चोरों ने दो दुकानों के ताले तोड़कर करीब सवा लाख रुपए का सामान चोरी कर ले गए। चोरी की घटना की जानकारी दुकान मालिक को सुबह लगी जब आसपास के लोगों ने दुकान का ताला टूटने कि उन्हें सूचना दी। दुकान मालिक की शिकायत पर पुलिस पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
हासिल जानकारी के मुताबिक नया बस स्टैंड के पास बब्लू खान और गुलाम ख्वाजा की इलेक्ट्रिक दुकान दोनों रात में काम खत्म होने के बाद दुकान में ताला लगाकर चले गए। अगले दिन उन्हें फोन पर किसी ने सूचना दी कि उनकी दुकान का ताला टूटा है। दोनों दुकान पर पहुंचे तो सामान बिखरा और दुकान का ताला टूटा था।
यह सामान चोरी कर ले गए चोर
दुकान मालिक गुलाम ख्वाजा के मुताबिक चोरों ने 6 बैटरी 12 वोल्ट दो बैटरी मारुति 12 वोल्ट 4 अल्टरनेटर हार्वेस्टर बोल्ट 3 सेल ऑटो के पीर मारुति के अल्टरनेटर दो ब्लेंडर मोटर के साथ ऑटो पार्ट्स चोरी कर ले गए। इसी तरह बबलू खान की दुकान से चोरों ने मारुति के 6 अल्टरनेटर, 6 हार्वेस्टर के अल्टरनेटर, 4 बैटरी, बैटरी के चार्जर सहित अन्य ऑटो पार्ट्स का सामान चोरी कर ले गए। दोनों दुकान मालिकों के मुताबिक चोरों ने करीब सवा लाख रुपए का सामान चोरी कर लिया।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418