

सप्ताह भर बाद भी वन विभाग नहीं पकड़ पाया तेंदुए को, उड़नदस्ता खानापूर्ति करके चलता बना

लापरवाही : सरदा और हरगढ़ गांव के रहवासी क्षेत्र में कर रहा विचरण, दहशत और डर के साए में ग्रामीण
सिहोरा
वन परिक्षेत्र सिहोरा की सरदा बीट के हरगढ़ के जंगल में घूम रहे तेंदुए को सप्ताह भर बाद भी वन विभाग का अमला नहीं पकड़ पाया। वन विभाग के अमले की लापरवाही के चलते तेंदुआ जंगल से औद्योगिक क्षेत्र हरगढ़ के खाली प्लांट के बाद सरदा और हरगढ़ गांव के रहवासी क्षेत्र तक पहुंच गया है। जिसके चलते ग्रामीण दहशत और डर के साए में जीने को मजबूर हैं। तेंदुए को पकड़ने उड़नदस्ता जंगल में बिना संसाधन के पहुंचा तो जरूर लेकिन खानापूर्ति करके चलता बना।
मुनादी करके खानापूर्ति, नहीं किया रेस्क्यू
वन विभाग के अमले ने हरगढ़ के जंगल में तेंदुए के फुटप्रिंट मिलने के बाद टीम के साथ जंगल और उसके आसपास के क्षेत्र में सर्च अभियान नही चलाया। जंगल से सटे गांव में मुनादी करवा कर खानापूर्ति कर दी, जबकि वन विभाग के अमले को उच्च अधिकारियों को विश्वास में लेकर तेंदुए का रेस्क्यू करना था। सिहोरा वन विभाग का अमला उच्च अधिकारियों को सिर्फ गुमराह करता रहा।
बिना संसाधन पहुंचा उड़नदस्ता, खाली हाथ लौटा
जबलपुर से उड़नदस्ता हरगढ़ के जंगल में बिना संसाधन (ट्रैंकुलाइज गन, जाल, रस्से, डंडे, हेलमेट जैकेट) के पहुंचा। उड़नदस्ता में रेंजर गुलाब सिंह, भगवान दास गुप्ता, धनंजय घोष थे। बिना संसाधन के उड़नदस्ता तेंदुए को खोजता रहा, लेकिन कहीं भी उसका पता नहीं चला। आखिरकार उड़नदस्ता खानापूर्ति कर बैरंग लौट गया।
क्या कहते हैं जिम्मेदार
हरगढ़ के जंगल में तेंदुआ लगातार जगह बदल रहा है। तेंदुए की खोजबीन के लिए वन विभाग की पूरी टीम को लगाया गया है। प्रयास यही है कि जल्द से जल्द तेंदुए को पकड़ लिया जाएगा।
जीडी पटेल, वन परिक्षेत्र अधिकारी सिहोरा

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418