

ज्वेलर्स दुकान पर चोरों का धावा, शटर का ताला तोड़कर ढाई लाख के चांदी के जेवर चोरी

गोसलपुर थाना के झंडा बाजार चौक में चोरों ने वारदात को दिया अंजाम
सिहोरा
गोसलपुर थाना अंतर्गत गोसलपुर झंडा चौक में ज्वेलर्स की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने दुकान में रखे करीब ढाई लाख के चांदी के जेवरों पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की वारदात मंगलवार देर रात की बताई जा रही है। चोरी की खबर लगते ही गोसलपुर थाना प्रभारी अमले के साथ मौके पर पहुंचे। आसपास लगे सीसीटीवी की जांच के साथ चोरों की पतासाजी में लगी है।

पुलिस से हासिल जानकारी के मुताबिक गोसलपुर झंडा बाजार में आनंद सोनी पिता प्रहलाद सोनी की आनंद ज्वेलर्स के नाम से आभूषण की दुकान है। मंगलवार रात वह दुकान का ताला लगाकर घर चले गए। बुधवार सुबह उन्हें किसी ने फोन पर जानकारी दी कि उनकी दुकान की शटर का ताला टूटा है। वह तत्काल दुकान पहुंचे तो देखा कि दुकान का सामान बिखरा पड़ा था। दुकान में रखे चांदी के आभूषण गायब थे।
फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट ने लिए नमूने, डॉग स्क्वाड की टीम पहुंची मौके पर
आनंद ने दुकान में हुई चोरी की सूचना तत्काल गोसलपुर पुलिस को दी। गोसलपुर थाना प्रभारी आईपीएस आदर्श कांत शुक्ला, एसआई अनिल मिश्रा घटनास्थल पर पहुंचे। जांच के दौरान दुकान की शटर का टूटा ताला करीब 100 मीटर दूर कुलिया में पड़ा मिला। चोरी की इस बड़ी वारदात के बाद फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड की टीम को मौके पर बुलाया गया।
चांदी ये आभूषण हुए चोरी
आनंद सोनी के मुताबिक दुकान में संतान सातें की चूड़ियां, करधन, बिछिया, लड्डू गोपाल, चांदी के छत्र, सिंहासन, लुटिया सहित अन्य चांदी का सामान चोर चोरी करके ले गए। फिलहाल आनंद सोनी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418