Friday

14-03-2025 Vol 19

विपणन संघ के गोदाम में यूरिया का स्टॉक खत्म


विपणन संघ के गोदाम में यूरिया का स्टॉक खत्म

अन्नदाता परेशान : खेतों में लगा धान का रोपा, एक-एक बोरी यूरिया के लिए भटकाव, निजी दुकानदार बेच रहे मनमाने दामों पर

सिहोरा

खरीफ सीजन की प्रमुख फसल धान का रोपा लगने के बाद यूरिया की किसानों को सबसे ज्यादा जरूरत है, लेकिन मध्य प्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ सिहोरा के गोदाम में करीब पंद्रह दिनों से यूरिया का स्टॉक खत्म है। यूरिया की आस में ग्रामीण क्षेत्रों से किसान गोदाम पहुंचते तो जरूर हैं, लेकिन उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। अन्नदाता एक-एक बोरी यूरिया के लिए हैरान और परेशान है।

मध्य प्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ सिहोरा के गोदाम में 15 जुलाई से यूरिया का स्टॉक खत्म है। किसानों ने खेतों में धान की बोवनी (रोपा) तो लगा लिया, लेकिन रोपा की वृद्धि (बढ़त) के लिए यूरिया की तत्काल में सबसे ज्यादा जरूरत है। एन वक्त पर किसान को विपणन संघ के गोदाम और प्राथमिक सहकारी समितियों से यूरिया नहीं मिल पा रहा। जिसको लेकर किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें देखने लगी हैं।

गोदाम से मायूस होकर लौटे किसान

मझगवां गांव के किसान संतोष काछी और शिवम काछी मंगलवार को मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन सिहोरा के गोदाम में यूरिया लेने पहुंचे। यहां आने पर पता चला कि गोदाम में यूरिया का स्टॉक खत्म है। ढकवाह गांव के किसान बलराम तिवारी, मनोज पटेल. राजेंद्र पटेल, तिघरा गांव के किसान सुखदेव पटेल, सुनील पटेल, पुरुषोत्तम पटेल, मनोज पटेल गोदाम से नगद में यूरिया लेने पहुंचे थे, उन्हें भी खाली हाथ लौटना पड़ा।

निजी दुकानदार काट रहे चांदी

सूत्रों मुताबिक सहकारी समितियों और विपणन संघ के गोदाम में यूरिया का स्टॉक खत्म है। जिसका निजी दुकानदार जमकर फायदा उठाकर 350 रुपए कि यूरिया की एक बोरी 500 रुपए में बेच रहे हैं। खेतों में यूरिया डालने की मजबूरी के चलते किसान लुट रहा है। वहीं कृषि विभाग राजस्व विभाग के जिम्मेदार अधिकारी निजी दुकानदारों के यहां स्टॉक, रेट लिस्ट पीएसओ मशीन की जांच करने तक नहीं जाते।

खास-खास

कृषि विभाग के अनुसार ब्लॉक में 20 हजार हेक्टेयर धान की बोवनी का लक्ष्य

किसानों को विपणन संघ के गोदाम से नगद में होता है खाद का विक्रय

गोदाम में 12 सौ टन डीएपी का स्टाफ उपलब्ध, लेकिन यूरिया खाद

प्राथमिक सहकारी समितियों में किसानों को नहीं मिल रही यूरिया

करीब 12 सौ टन अधिक यूरिया किसानों को बेची गई विपणन संघ के गोदाम से

इनका कहना

मध्य प्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ के गोदाम में यूरिया का स्टॉक खत्म होने की जानकारी आप के माध्यम से मिली हैं। अधिकारियों को निर्देश दिए जाएंगे कि किसानों को तत्काल यूरिया उपलब्ध कराई जाए प्रदेश सरकार हमेशा किसान के हेतार्थ कार्य कर रही है।

नंदनी मरावी, विधायक सिहोरा

Avatar photo

Prashant Bajpai

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418