Friday

14-03-2025 Vol 19

कांग्रेस के जनपद सदस्य ने जातिसूचक बोर्ड लगाकर समाज को पहुंचाई ठेस


कांग्रेस के जनपद सदस्य ने जातिसूचक बोर्ड लगाकर समाज को पहुंचाई ठेस, एफआईआर सहित तत्काल गिरफ्तारी की मांग

करणी सेना परिवार ने सिहोरा एसडीओपी को सौंपा ज्ञापन

सिहोरा

मझगवां क्षेत्र के कांग्रेस के जनपद सदस्य ने बोर्ड लगवाया है। जिसमें जाति सूचक अपमानजनक शब्दों का उपयोग किया गया। जिससे हमारे समाज को ठेस पहुंची है। संबंधित जनपद सदस्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी अविलंब गिरफ्तारी की जाए। यह बात करणी सेना परिवार के पदाधिकारियों एवं के सदस्यों ने मंगलवार को सिहोरा एसडीओपी पारुल शर्मा को ज्ञापन सौंपते हुए कही।

करणी सेना परिवार के जिला ग्रामीण प्रभारी पप्पू चौहान, जिला ग्रामीण महामंत्री गणपत सिंह चौहान ने बताया कि सिहोरा तहसील के मझगवां कस्बा बस्ती में कांग्रेस पार्टी के जनपद सदस्य राजा ने पटेल बोर्ड लगवाया जिसमें जाति से जुड़े अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया है। इससे समाज को ठेस पहुंचने के साथ ही सामाजिक लोगों में भारी आक्रोश है। ऐसे व्यक्ति के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी की जाए। करणी सेना ने पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने चेतावनी दी कि यदि सात दिवस के अंदर कार्रवाई नहीं हुई तो करणी सेना परिवार आंदोलन करेगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपते समय करणी सेना परिवार के चिंटु ठाकुर, बिट्टू ठाकुर. अजय गौतम, आदर्श चौहान, कुलदीप ठाकुर, मन ठाकुर, आयुष सिंह, अभिजीत सिंह, सजल सिंह, बाबू ठाकुर के साथ करणी सेना परिवार के सैनिक शामिल थे।

Avatar photo

Prashant Bajpai

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418