

मणिपुर की घटना को लेकर
सौंपा ज्ञापन

गोसलपुर
मणिपुर मे घटी
महिलाओ के बलत्कार की घटना को लेकर रविवार को गोसलपुर मे मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महामंत्री राजीव तिवारी के नेतत्व मे गोसलपुर मे धरना प्रदर्शन एवं कैंडल मार्च किया गया,राष्ट्रपति के नाम नायब तहसीलदार सिहोरा को ज्ञापन दिया गया कांग्रेस नेताओं ने कहा जो मणिपुर मे महिलाओ को निर्वस्त्र अवस्था मे घुमाया गया उनके साथ बलात्कार की घटनाओ को अंजाम दिया गया,फिर भी केंद्र सरकार के द्वारा मणिपुर के भाजपा के मुख्यमंत्री के द्वारा अपराधियों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई जिसे लेकर भारी निराशा है इस भयाभय घटना से मानवता शर्मसार हो गयी है इस धरना कार्यक्रम में नंदकिशोर अग्रवाल,कृष्ण कुमार सैनी, विनोद पटेल,प्रमोद शुक्ला, मुकेश तिवारी, अशोक विश्वकर्मा, सचिन विश्वकर्मा, मोहित पटेल विनोद चौधरी जागेश्वर प्रसाद चौधरी अशोक गोटिया प्रकाश सेन अमोल पटेल सुरेद्र दास बैरागी राजेंद्र तिवारी जय चौधरी रोहित चौधरी राजुल चौधरी विनोद चक्रवर्ती गगन उदय श्रीवास बंसल मिथुन चौधरी शुभम हल्दकर आकाश चक्रवर्ती पवन विश्वकर्मा जागे चौधरी,इगुल पटेल,दीपनारायण कुशवाहा,सुरेंद्र झारिया, लायक खान,अशोक गोटिया, संजीव तिवारी, भारत पाण्डेय, हुसैन खान,एजाज खान, कन्हैया पटेल आदि भारी संख्या मे कोंग्रेसी उपस्थित थे

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418