

गर्भवती महिला के पेट में मारी लात
आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया गया प्रकरण

मझौली थाना के पोला ग्राम की बक्सवाहा कॉलोनी की घटना
मझौली
मझौली के ग्राम पोला की बक्सवाहा कॉलोनी में गुरुवार को एक परिवार के लोगों ने गर्भवती दलित महिला के पेट पर लात मार दी। इतना ही नहीं उसके पति, सास और ननद से भी मारपीट की गई। मझौली पुलिस ने आरोपियाें के खिलाफ मारपीट और एसटी एससी एक्ट का प्रकरण दर्ज किया है।
मझौली पुलिस ने बताया कि ग्राम पोला बक्सवाहा कालोनी निवासी राहुल चौधरी की ओर बनी नाली का पानी यूनूस खान के घर की ओर जाता था। इससे नाराज यूनूस और उसके बेटे निहाल, किजवान और नियाज ने राहुल से अभद्रता कर पूरे परिवार को सरेआम लाठी और डंडों से जमकर पीटा।
गर्भवती पत्नी को मारी लात, बहन के सर पर कुल्हाड़ी से हमला
राहुल की आवाज सुनकर उसकी गर्भवती पत्नी अम्बर बीच-बचाव करने पहुंची, तो आरोपियों ने उसके पेट पर लात मारी। वहीं राहुल की बहन पूजा के सिर पर कुल्हाड़ी के बेंत से वार कर जख्मी कर दिया।
एसटी एससी एक्ट मारपीट का मामला दर्ज, दो गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले आरोपियों के खिलाफ मारपीट और एसटी एससी एक्ट का मामला दर्ज कर लिया। वही इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418