

शासकीय जमीन पर अज्ञात लोगों ने खोद डाले 14 गड्ढे

एंक्रोचमेंट : सिहोरा के सीएम राइस स्कूल के लिए स्वीकृत भूमि पर अतिक्रमण, एसडीएम के निर्देश पर मौके पर पहुंची पटवारी, मौके पर बनाया पंचनामा
सिहोरा
सीएम राइज स्कूल सिहोरा के लिए खितौला सकरी में स्वीकृत शासकीय भूमि पर अतिक्रमण का मामला सामने आया है। स्कूल के लिए स्वीकृत भूमि पर अज्ञात लोगों ने 14 गड्ढे खोद डाले। स्कूल के लिए स्वीकृत भूमि पर अतिक्रमण किए जाने की खबर लगते ही एसडीएम के निर्देश पर पटवारी मौके पर पहुंची। पटवारी ने मौके पर सीएम राइज स्कूल के लिए स्वीकृत शासकीय भूमि पर गड्ढे देखे। पटवारी ने मौके पर पंचनामा तैयार कर मामले की जानकारी एसडीएम को भेज दी।
ये है मामला
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ड्रीम प्रोजेक्ट सीएम राइज स्कूल सिहोरा के लिए स्वीकृत हुआ था। संबंधित प्रोजेक्ट के लिए खितौला के सकरी मोहल्ला में करीब 7 एकड़ शासकीय भूमि शासन ने स्वीकृत की थी। उक्त भूमि पर अतिक्रमण करते हुए 14 गड्ढे खोद डाले। लोगों ने मामले की जानकारी एसडीएम सिहोरा सृष्टि प्रजापति को फोन पर दी। एसडीएम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए हल्का पटवारी प्रीति साहू को निर्देशित किया कि वे मौके पर पहुंच जांच करें कि आखिर सीएम राइस स्कूल के लिए स्वीकृत शासकीय भूमि पर कौन अतिक्रमण कर रहा है।
मौके पर नहीं मिला कोई भी, पटवारी ने बनाया पंचनामा
एसडीएम के निर्देश पर हल्का पटवारी संबंधित भूमि स्थल पर पहुंची। मौके पर पटवारी को कोई भी अतिक्रमण करने वाला नहीं मिला। सीएम राइस के लिए स्वीकृत भूमि पर करीब 14 गड्ढे जरूर मिले। पटवारी ने मौके पर दो पार्षदों और स्थानीय लोगों की मौजूदगी में पंचनामा तैयार किया। पंचनामा में सीएम राइस के लिए स्वीकृत शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किए जाने का जिक्र है।
दो खसरों में स्वीकृत है सीएम राइस स्कूल के लिए जमीन
राजस्व निरीक्षक मंडल खितौला के मौज सकरी पटवारी हल्का नंबर 5 में स्थित भूमि खसरा नंबर 309 व 275/1 में से 2.80 हेक्टेयर भूमि सीएम राइज स्कूल के लिए स्वीकृत है। उक्त भूमि के खसरा नंबर 309 जो रोड से लगा है, सीएम राइज स्कूल के लिए स्वीकृत।
इनका कहना
खितौला के सकरी में सीएम राइस स्कूल के लिए जमीन स्वीकृत की गई है। संबंधित स्वीकृत जमीन पर एंक्रोचमेंट किए जाने की शिकायत मिली थी। भूमि पर करीब 14 गड्ढे खोदे गए हैं। राजस्व विभाग को निर्देशित किया है कि सीएम राइस स्कूल के लिए स्वीकृत भूमि किसी भी तरह का अतिक्रमण न हो।
सृष्टि प्रजापति, एसडीएम सिहोरा

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418