Friday

14-03-2025 Vol 19

चिसदा के कंवर आदिवासी समाज ने डॉ बांधी पर जताया विश्वास , रात में बरसते पानी में किया भव्य स्वागत


बिलासपुर। मस्तूरी विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बांधी अपने क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क दौरा कर रहे हैं इसी सिलसिले में डॉ बांधी मस्तूरी विधानसभा के ग्राम चिस्दा पहुंचे जहां बरसते पानी में कवर आदिवासी समाज के लोगों ने उनका स्वागत किया और उनसे आत्मीय मुलाकात कर सामाजिक विकास की चर्चा की ।

क्षेत्र में ऐसा पहली बार हुआ है कि कंवर आदिवासी समाज ने विधायक बांधी के विकास कार्य और सक्रियता से प्रभावित होकर अपने समाज का समर्थन देने का निर्णय लिया , चर्चा के दौरान कवर आदिवासी समाज के लोगों ने कहा कि वे पहली बार राजनीतिक रूप से अपने हितों के संरक्षण की मांग कर रहे हैं एवं उन्हें अपने क्षेत्र के विधायक डॉ बांधी पर पूर्ण विश्वास है और वह अपने पूरे समाज का समर्थन उनको देंगे
डॉ बांधी ने भी समाज को चिस्दा में विकास कार्यों को गति देने का आश्वासन दिया है साथ ही डॉ बांधी ने कहा कि आने वाले समय में ग्राम चिसदा के कवर आदिवासी समुदाय के लोगों के अधिकारों की हितों की रक्षा और विकास कार्य करना उनकी प्राथमिकता होगी ।

Avatar photo

जय शंकर पाण्डेय

<strong>मोबाइल - 9425545763</strong>