

आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने बिलासपुर विधानसभा के वार्ड क्रमांक 21 गुरुघासी दास नगर में डोर टू डोर जाकर जनसंपर्क और जनसंवाद किया इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने गली की चौक चौपालों पर आप पार्टी की रीति नीति का प्रचार प्रसार किया एवं लोगों की परेशानियों को सुना और दिल्ली और पंजाब सरकार द्वारा किए जा रहे जनहित के कार्यों को पंपलेट बांटकर लोगों को अवगत कराया।
आम आदमी पार्टी की प्रदेश संयुक्त सचिव डॉ. उज्वला कराडे ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के संदर्भ में वार्ड कमेटी और गांव कमेटी बनाई जा रही है, जिनका उद्देश्य वार्ड एम गांव की समस्याओं को बड़े व्यापक पैमाने पर संबंधित विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार का ध्यान आकर्षित कराना है । इस दौरान प्रदेश संयुक्त सचिव डॉ उज्वला कराडे समेत ब्लॉक अध्यक्ष नेहा अली एव वार्ड अध्यक्ष आजम मिर्जा एवं अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे

मोबाइल – 9425545763