

सहायक पंचायत सचिव संघ मझौली ने विधायक अजय विश्नोई का किया सम्मान

12 वर्षों से लंबित ग्राम रोजगार सहायकों की मांगें हुई पूरी
मझौली
प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा म.प्र. के सभी ग्राम रोजगार सहायकों का सहायक पंचायत सचिव बनाये जाने की घोषणा करने के साथ केबिनेट में मानदेय 9000 से बढ़ाकर 18000 करने के साथ अन्य मांगों को स्वीकृत करने पर सहायक पंचायत सचिव संघ मझौली ने पाटन विधायक अजय विश्नोई का स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम में विधायक अजय विश्नोई ने कहा कि ग्राम रोजगार सहायक पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की महत्वपूर्ण कड़ी हैं और वे हमेशा उनकी समस्त मांगों एवं हित के लिये सरकार तक उनकी बात पहुंचाते रहेंगे और समस्त ग्राम रोजगार सहायकों के उज्ज्वल भविष्य हेतु प्रयासरत रहेंगे । उन्होंने ग्राम रोजगार सहायकों को बधाई देते हुये शासन की समस्त योजनाओं को सुचारू रूप से जन जन तक पहुंचाये जाने हेतु प्रेरित किया।
जनपद पंचायत मझौली अध्यक्ष श्रीमति विद्या दिनेश चौरसिया, उपाध्यक्ष रमेश झारिया , विधायक प्रतिनिधि दिनेश चौरसिया, पोड़ा मंडल अध्यक्ष ब्रजेश पटेल का स्वागत किया गया। ग्राम रोजगार सहायक संघ के अध्यक्ष मनीष गर्ग द्वारा समस्त अतिथियों का स्वागत किया गया। विधायक द्वारा ग्राम रोजगार सहायकों की 12 वर्षों से लंबित मांगों को म.प्र. शासन स्तर तक पहुंचाने में सहयोग दिया गया। जिसके कारण मुख्यमंत्री महोदय द्वारा ग्राम रोजगार सहायकों की मांगे पूर्ण की गयी एवं अन्य मांगों का निराकरण शीघ्र करने हेतु जादेश दिये गये मध्यप्रदेश के समस्त ग्राम रोजगार आभारी रहेंगे ।
संघ के अध्यक्ष मनीष गर्ग द्वारा विधायक से दीप प्रज्ज्वलन करवा कर स्वागत किया गया। इस दौरान विधायक, जनपद अध्यक्ष, विधायक प्रतिनिधि, उपाध्यक्ष को भगवान विष्णु वराह की छायाचित्र प्रति भेंट की।इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष मनीष गर्ग, सचिव प्रकाश नामदेव, उपाध्यक्ष लेखराम लुनिया, घनश्याम पटेल, धर्मेन्द्र पटेल, रमन भट्ट, भोजराज झारिया, नारी शक्ति से संध्या पटेल, श्वेता पाठक, सुरैया रंगरेज, मीडिया प्रभारी अजय सिंह परिहार, कार्यक्रम के मुख्य प्रवक्ता बलराम सैन, मनोहर रैकवार, त्रिलोकचंद लोधी, अमित असाटी अमित सेन, अरविद्र पटेल, धर्मेन्द्र पटेल, राजेश ठाकुर, लोकनाथ चौधरी, मनीष पटेल, सुधीर पटैल, पन्ना लाल लोधी, नीलेश राजपूत के साथ समस्त सहायक पंचायत सचिव उपस्थित थे।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418