

खेत में टूटे पड़ी बिजली की लाईन की चपेट में आने से किसान मृत, एक मजदूर घायल

गोसलपुर थाना अंतर्गत कैलवास गांव की घटना
सिहोरा
समीपस्थ ग्राम कैलवास में खेत में काम करने गए एक किसान का बिजली के खम्भे से विद्युत प्रवाहित टूटे पड़े तार की चपेट में आने से जहां एक किसान की मौत हो गई वहीं एक मजदूर गंभीर अवस्था में घायल हो गया।
घटना के संबंध में हासिल जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह लगभग 10 बजे ग्राम केलवास निवासी किसान श्रीकांत चक्रवर्ती उम्र 22 वर्ष एवं मजदूर सतीश भूमिया उम्र लगभग 38 वर्ष कृषि कार्य हेतु खेत गए थे। वहां पर मौसम खराब होने के कारण 1100 के वी लाइन में फाल्ट होने के कारण तार टूट कर नीचे पड़ा था जिसमें विद्युत धारा प्रवाहित हो रही थी विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से श्रीकांत चक्रवर्ती उम्र 22 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई वही सतीश भूमियाँ उम्र 38 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए एंबुलेंस के माध्यम से भेजा गया।
उपरोक्त संबंध में ग्राम वासियों का कहना है कि बरसात के मौसम में बिजली की लाइन में फाल्ट होकर गिरने से तथा उसमें विद्युत प्रवाह होते रहने से जो घटनाएं घटती रहती हैं उसमें बिजली विभाग की सबसे बड़ी लापरवाही है, फाल्ट होने पर ग्राम वासियों द्वारा विद्युत कार्यालय गोसलपुर तथा संबंधित इंजीनियर को फोन किया जाता है किंतु उनके फोन रिसीव नहीं होते जिसके कारण इस प्रकार की घटनाएं होती रहती हैं।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418