

सीएचसी मझौली और पीएचसी इंद्राना को मिला कायाकल्प अवॉर्ड

अच्छी खबर : दो माह पहले राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक का मिला था सर्टिफिकेट, स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने की घोषणा
मझौली
आभासी मंच के माध्यम से शासन द्वारा चिकित्सालय में संचालक उच्च गुणवत्ता हेतु चलाए जा रहे कार्यक्रम से संबंधित कायाकल्प अवार्ड की घोषणा हुई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केंद्र इंद्राना को वर्ष 2023 का कायाकल्प अवार्ड मिला। मालूम रहे कि दो माह पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इंद्राना केंद्र से राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक सर्टिफिकेट से नवाजा गया था। कायाकल्प अवार्ड के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली को एक लाख और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इंद्राना 50 हजार रुपए मिले। सोमवार को मध्य प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने भोपाल में कायाकल्प अवार्ड की घोषणा की।
8 बिंदुओं पर केंद्र और राज्य किस दल ने किया था मूल्यांकन
कायाकल्प अभियान के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा निर्धारित किए गए आठ बिन्दुओं पर केन्द्र और राज्य सरकार के संयुक्त दल मूल्यांकन किया गया। दल द्वारा थिमेटिक एरिया का असिस्मेंट, सफाई- सुरक्षा, स्वच्छता, बॉयोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन, सपोर्ट सर्विस, ईको फ्रेंडली सर्विसेस इत्यादि का ध्यान रखते हुए सघन मूल्यांकन किया गया। जिले की कायाकल्प टीम द्वारा संस्था प्रभारियों को विशेष रूप से प्रशिक्षित कर अवॉर्ड के लिए व्यापक तैयारियां की गई थी। स्वास्थ्य सेवाओं तथा कायाकल्प की नियमित मॉनिटरिंग की गई। जहां कमियां थी उसे तुरंत ठीक किया गया। इन सब के परिणामस्वरूप केन्द्र एवं राज्य सरकार के संयुक्त दल द्वारा किए गए मूल्यांकन के दौरान जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
अधिकारी एवं कर्मचारियों की मेहनत रंग लाई
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इंद्राना को कायाकल्प अवॉर्ड दिलाने में दीपक गायकवाड़ मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी डॉ पारस ठाकुर, डॉ मयूर विश्वरूप, डॉ रविकान्त मिश्रा, सौरभ दहायत एवं समस्त अधिकारी कर्मचारी का सहयोग रहा l

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418