

साल भर से नहीं हो रहा किराए का भुगतान, बैंक भेज रहे वसूली, नीलामी के नोटिस

सिहोरा-मझौली वेयरहाउस एसोसिएशन ने शाखा प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन
सिहोरा
सरकार ने स्कंध (धान, गेंहू, मूंग, चना) के भंडारण के लिए निजी वेयरहाउस तो ले लिए, साथ ही उसमें अनाज का भंडारण भी कर लिया। विगत वर्षों से शासन निजी वेयरहाउस के किराए का भुगतान नहीं कर रहा है। जिससे वेयरहाउस मालिकों के अकाउंट एनपीए हो रहे हैं। बैंक लगातार लोन की वसूली और नीलामी के नोटिस वेयरहाउस मालिकों को दे रहे हैं। किराए के भुगतान को लेकर सिहोरा मझौली वेयरहाउस एसोसिएशन ने मध्य प्रदेश वेयरहाउस लॉजिस्टिक कारपोरेशन की शाखा प्रबंधक को ज्ञापन देकर किराए का जल्द से जल्द भुगतान किए जाने की मांग की।
सिहोरा-मझौली वेयरहाउस एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष वीरू शुक्ला, उपाध्यक्ष शरद जैन, अरुण जैन, श्याम शुक्ला, विनय जैन, दिनेश पहारिया, अमित पटेल आलोक त्रिपाठी आदि वेयरहाउस के मालिकों ने शाखा प्रबंधक लक्ष्मी सिंह ठाकुर को बताया कि उन्होंने बैंकों से कर्ज लेकर वेयरहाउस बनवाया था। वेयरहाउस के मेंटेनेंस जैसे चौकीदार, गेटकीपर, बिजली बिल सहित वेयरहाउस में रखे हुए स्कंध के रखरखाव में हर माह हजारों रुपए का खर्च आ रहा है। वही शासन विगत वर्षों का धान, गेहूं, मूंग, चना के किराए का भुगतान नहीं कर रहा है। यदि एक सप्ताह में किराए का भुगतान नहीं किया जाता तो वेयरहाउस से स्कंध की निकासी बंद कर दी जाएगी। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी साथ ही गोदाम संचालक शाखा परिसर में आमरण अनशन करने के लिए मजबूर होंगे।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418