

सवा करोड़ खर्च फिर भी ग्रामीण प्यासे

जल जीवन मिशन योजना : विभागीय अधिकारी और ठेकेदार एक दूसरे पर फोड़ रहे ठीकरा, ग्राम पंचायत कुम्हि (सतधारा) का मामला
सिहोरा
ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने शासन ने जल जीवन मिशन योजना शुरू की थी, लेकिन विभागीय अधिकारियों और ठेकेदार की लापरवाही के चलते योजना का काम आज भी अधूरा पड़ा है। स्थिति यह है कि ग्रामीण पीने के पानी को तरस रहे हैं। विभाग और ठेकेदार एक दूसरे पर इसका ठीकरा फोड़ रहे हैं।
जनपद पंचायत सिहोरा की ग्राम पंचायत कुम्हि सतधारा में जल जीवन मिशन योजना के तहत ग्रामीणों को पीने का पानी उपलब्ध कराने पानी की टंकी, पाइपलाइन हर घर में कनेक्शन सहित सवा करोड़ की योजना स्वीकृत हुई थी। योजना के तहत ओम कंस्ट्रक्शन भोजपुर ने काम तो शुरू किया, लेकिन 16 माह बाद भी ग्रामीणों को पीने का पानी उपलब्ध नहीं हो सका।
खोद डाली रोड, नहीं बिछी पाइप लाइन, टंकी अधूरी
योजना में ठेकेदार को 9 माह में काम पूरा करना था, लेकिन अभी भी टंकी का काम अधूरा पड़ा है पाइप लाइन डालने के लिए ठेकेदार ने गांव की रोड तो खोद दी लेकिन पाइप लाइन का काम भी अधूरा पड़ा है। ठेकेदार और विभाग के अधिकारी काम के भुगतान को लेकर एक दूसरे पर ठीकरा फोड़ रहे। जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।
3800 की आबादी सिर्फ हैंडपंप के भरोसे
जानकारी के मुताबिक कुम्हि सतधारा गांव की आबादी करीब 3800 के लगभग है, पूरा गांव सिर्फ हैंडपंप के भरोसे अपनी प्यास बुझा रहा है। अधिकतर हैंडपंप पीएचई विभाग के हैं, जो आए दिन खराब होते रहते हैं।
गांव में पीने के पानी की लंबे समय से समस्या है। सरकार ने जल जीवन मिशन योजना के तहत टंकी पाइप लाइन विस्तार का काम शुरू कराया लेकिन ठेकेदार और विभागीय अधिकारी की लापरवाही के कारण गांव की जनता पीने के पानी को मोहताज है।
मोहन मिश्रा सरपंच ग्राम पंचायत कुम्हि सतधारा
तय समय सीमा में कारण ना करने के कारण ठेकेदार पर लंबा जुर्माना लगाया जाएगा। काम के रेशों के अनुसार समय समय पर भुगतान ठेकेदार को किया जा रहा है।
दीपक खरे एसडीओ, पीएचई सिहोरा

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418