

पहले रैकी की, फिर उड़ा लिया पौन तीन लाख से भरा बैग
मझौली में वारदात, दो आरोपियाें ने दिया वारदात को अंजाम
मझौली

बाइक सवार दो आरोपियाें ने बैंक के बाहर से पहले तो एक महिला की रैकी की और फिर पौने दो तीन लाख रुपए से भरा उसका बैग उड़ा लिया। गुरुवार को दिन-दहाड़े मझौली में हुई इस वारदात की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी खंगाले, तो आरोपियाें के फुटेज पुलिस के हाथ लग गए। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों का पता लगा रही है।
मझौली पुलिस ने बताया कि ग्राम जुझारी उमरिया निवासी रवि ठाकुर की पत्नी रोशनी ठाकुर स्व सहायता समूह चलाती है। गुरुवार सुबह वह समूह की एक महिला के साथ घर से बैंक जाने के लिए निकली। रोशनी ने मझौली िस्थत सेन्ट्रल बैंक से तीन लाख रुपए निकाले। इस रकम में से बीस हजार रुपए उसने पति को दे दिए और बाकी के दो लाख 80 हजार रुपए थैले में रख लिए। इसके बाद रोशनी साथी महिला के साथ बाजार िस्थत मां शारदा ज्वेलर्स पहुंची। महिला ने बैग को दुकान में रखा। महिला आभूषण देखने लगी, इसी दौरान एक आरोपी वहां पहुंचा और बैग चोरी कर वहां से भाग निकला। कुछ देर बाद महिला ने जब देखा, तो बैग गायब था। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद
पुलिस के अनुसार आरोपियाें ने महिला की बैंक के भीतर से रैकी की। आरोपियों को यह जानकारी थी कि महिला के बैग में कितनी रकम है। जैसे ही महिला ने बैग को ज्वेलर्स शॉप में रखा, तो एक आरोपी ने उसे उठाया और अपने साथी के साथ बाइक में बैठकर भाग निकला।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418