

एंबुलेंस ने रेलवे फाटक के बैरियर को तोड़ा, डेढ़ घंटे लगा रहा जाम, टला बड़ा हादसा

खितौला रेलवे फाटक का मामला : उमस भरी गर्मी में परेशान होते रहे वाहन चालक, मरीज को ले जा रही दूसरी एंबुलेंस भी फंसी
सिहोरा
मझगवां तरफ से आ रही तेज रफ्तार एंबुलेंस ने बुधवार सुबह बंद रेलवे फाटक के गेट को तोड़ दिया। फाटक से ट्रेन तो सुरक्षित गुजर गई साथ ही एक बड़ा हादसा टल गया। फाटक टूटने से लॉक हो गया। गेट के लॉक होने के सिहोरा-खितौला तरफ देखते ही देखते लंबी कतार लग गई। उमस और चिपचिपा टी गर्मी के वाहन चालक डेढ़ घंटे तक परेशान होते रहे। 10:30 गेट सुधरने के बाद जाम खुला
हासिल जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 9 बजे के लगभग मझगवां तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार एंबुलेंस ने खितौला रेलवे फाटक के गेट को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि गेट का एंगल तिरछा हो गया। गेट टूटते ही लॉक हो गया।
दोनों तरफ एक से डेढ़ किलोमीटर लगी वाहनों की लंबी लाइन
रेलवे फाटक का गेट टूटकर लॉक होने से सिहोरा एवं मझगवां तरफ दोपहिया चार पहिया बस और ट्रकों की करीब डेढ़ से दो किलोमीटर लंबी लाइन लग गई। उमस और धूप के बीच जाम में फंसे लोग परेशान होते रहे। जाम लगने की खबर लगते ही खितौला पुलिस थाने का अमला मौके पर पहुंचा।
लोगों में जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ देखा आक्रोश
जाम में फंसे दो पहिया वाहन चालकों के साथ आम लोगों में विधायक सांसद के साथ प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ जमकर आक्रोश देखने को मिला। लोगों का कहना था कि 2019 में ओवर ब्रिज का भूमि पूजन तो हो गया, लेकिन चार साल बाद ओवरब्रिज 10 फ़ीसदी भी काम पूरा नहीं हुआ। जनप्रतिनिधि कभी जाम में फंसे तो उन्हें पता चले की जनता जाम में फंसकर कैसे परेशान हो रही है। जाम में दूसरी तरफ मरीजों को ले जा रही एंबुलेंस फंसी रही।
डेढ़ घंटे बाद खुला जाम
करीब डेढ़ घंटे वाहन चालक जाम में फंस कर परेशान होते रहे। करीब 10:30 बजे के लगभग गेट को सुधारा गया, तब कहीं जाकर जाम खुला। इसके बाद यातायात व्यवस्थित होने में करीब एक घंटे से अधिक का समय लग गया

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418