

बिलासपुर। आगामी 2 जुलाई को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बिलासपुर आ रहे हैं. जिसके लिए आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं की बड़ी खेप लाने की तैयारी कर रही है. आम आदमी पार्टी ने महारैली और जनसंवाद कार्यक्रम करने का प्लान बनाया है. जैसे जैसे कार्यक्रम की घड़ी पास आती जा रही है वैसे वैसे आम आदमी पार्टी अपनी पूरी ताकत से इस कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी में जुटी है। कार्यक्रम को लेकर आम आदमी पार्टी की संयुक्त सचिव उज्वला कराडे बिलासपुर के विभिन्न वार्डों में दौरा कर आम जनता का समर्थन जुटा रही हैं बुधवार को झमाझम बारिश के बीच भी आम आदमी पार्टी की नेत्री विभिन्न क्षेत्रों में पहुंची और उन्होंने अरविंद केजरीवाल की सभा को लेकर समर्थन जुटाया
गली मोहल्ले में जाकर कर रही कार्यकर्ताओं को रिचार्ज
2 जुलाई को आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान की जनसंवाद रैली बिलासपुर में आयोजित है. इसके लिए छत्तीसगढ़ आम आदमी पार्टी के सयुक्त सचिव उज्वला ने बिलासपुर के कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया । उज्जवला ने अधिक से अधिक संख्या कार्यकर्ताओ के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने की योजना बनाई है। इस दौरान उज्ज्वला ने कहा कि बड़ी संख्या में लोग बिलासपुर की जनसंवाद सभा में शामिल होंगे. आप ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तैयारी की शुरुआत कर दी है. उनके सबसे बड़े नेता छत्तीसगढ़ प्रवास पर आ रहे हैं ।जानकारी के अनुसार “आम आदमी पार्टी आने वाले विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ के सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी साथ ही पार्टी किसी अन्य पार्टी से गठबंधन नहीं करेंगी.

मोबाइल – 9425545763