

खाद्य शाखा में हमेशा लटका रहता है ताला, दौरा के नाम पर लापता रहती हैं एएफओ

खाद्य समस्याओं को लेकर पहुंचने वाले शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के हितग्राही रहते हैं परेशान
सिहोरा
तहसील कार्यालय सिहोरा में खाद्य विभाग का कार्यालय तो जरूर खुला है, लेकिन यहां पर हमेशा ताला लटका रहता है। खाद्य विभाग में पदस्थ कनिष्ठ का आपूर्ति अधिकारी ग्रामीण क्षेत्र की राशन दुकानों के दौरे के नाम पर हमेशा अपनी सीट से लापता रहती हैं। वहीं दूसरी तरफ खाद्यान्न पर्ची आधार कार्ड और समग्र आईडी राशन कार्ड में सुधार आने को लेकर हितग्राही कार्यालय पहुंचते तो जरूर है लेकिन वहां पर ना तो कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी मिलती हैं और ना ही आपरेटर। कार्यालय में यह स्थिति काफी लंबे समय से बनी हुई है।
तहसील कार्यालय में खाद्य विभाग का कार्यालय होने के बावजूद अनुविभागीय अधिकारी सिहोरा कभी यह नहीं देखती कि कार्यालय खुला भी है अथवा नहीं। अपनी समस्याओं को लेकर आने वाले हितग्राही परेशान तो नहीं हो रहे। आपको बताते चलें कि खाद्य विभाग का कार्यालय तहसीलदार सिहोरा के कार्यालय से लगा हुआ है। लेकिन तहसीलदार को भी इतनी फुर्सत नहीं है कि वह यह देख सके कि कार्यालय में आखिर लंबे समय से ताला क्यों लटका हुआ है। विभाग की जिम्मेदार अधिकारी अपनी सीट पर रहती भी है या नहीं यह देखने वाला कोई नहीं है। वैसे भी खाद्यान्न वितरण को लेकर लगातार शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में हितग्राही खाद्यान्न पर्ची सहित दूसरी समस्याओं से दो-चार होते हैं लेकिन उनकी समस्याओं का निराकरण खाद्य कार्यालय से ही संभव है, लेकिन जब कार्यालय में ताला ही लटका रहता है तो वे अपनी समस्याएं लेकर आखिर जाएं तो जाएं कहां। जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों के पास भी इतनी फुर्सत नहीं है कि वे कभी तहसील स्थित कार्यालयों का औचक निरीक्षण करें। की जिम्मेदार अधिकारी अपनी सीट पर समय पर पहुंचता भी है कि नहीं।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418