

टैक्स चोरी कर बांदा से छत्तीसगढ़ ले जाया जा रहा था 250 क्विंटल मटर
सिहोरा कृषि उपज मंडी उड़न दस्ते की धनगवां गांव के पकड़ा वाहन, 68801 रुपए वसूला शुल्क

सिहोरा
कृषि उपज मंडी सिहोरा के उड़न दस्ते ने बांदा से छत्तीसगढ़ ले जाए जा रहे मटर से भरे ट्रक को पकड़ा। जांच के दौरान यह बात सामने आई कि ट्रक में लगे मटर की टैक्स चोरी (अनुज्ञा पत्र) कर अवैध परिवहन हो रहा था। उड़न दस्ते हमले में ट्रक को जप्त कर 68801 रुपए वसूल किए।
कृषि उपज मंडी सचिव सविता धुर्वे ने बताया कि कृषि उपज मंडी के उड़न दस्ते दल प्रभारी दिनेश लोखंडे मंडी निरीक्षक एवं सदस्य नितिन गुप्ता एवं नरेंद्र गर्ग ने निरीक्षण के दौरान नेशनल हाईवे 30 धनगवां गांव के पास ट्रक क्रमांक यूपी 90 टी 7679 को रोककर उसकी जांच की। जांच के दौरान ट्रक में 250 क्विंटल मटर लगा था जो कि बांदा से छत्तीसगढ़ जा रहा था। जांच के दौरान यह जानकारी सामने आई कि ट्रक में लदे माल की टैक्स चोरी कर बिना अनुज्ञा पत्र के परिवहन हो रहा है। मध्य प्रदेश कृषि उपज मंडी अधिनियम 1972 की धारा 19 (6) का उल्लंघन करने पर उक्त वाहन का प्रकरण तैयार कर कृषि उपज मंडी समिति सिहोरा को भेजा गया।
68801 रुपए वसूला गया शुल्क
मंडी समिति द्वारा फॉर्म शमशेर खान बांदा से 5 गुना मंडी शुल्क 56295 रुपए, निराश्रित शुल्क 7506 रुपए, समझौता शुल्क 5000 रुपए कुल 68801 रुपए वसूल किया गया।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418